#Bandkarobazaar: जी बिजनेस की मुहिम को दिग्गजों का साथ, बोले बंद करो बाजार
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए जी बिजनेस की ओर से #Bandkarobazaar मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम को अब बाजार के एक्सपर्ट्स का भी साथ मिलने लगा है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक हालात को देखते हुए तुरंत भारतीय शेयर बाजारों को बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालात बहुत गंभीर हैं. कोरोना वायरस छूने से फैसने वाली बीमारी है. ब्रोकर्स के ऑफिस को पुलिस आ कर बंद करा रही है. ऐसे में शेयर बाजार खुले होने का कोई मतलब नहीं है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए जी बिजनेस की ओर से #Bandkarobazaar मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम को अब बाजार के एक्सपर्ट्स का भी साथ मिलने लगा है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक हालात को देखते हुए तुरंत भारतीय शेयर बाजारों को बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालात बहुत गंभीर हैं. कोरोना वायरस छूने से फैसने वाली बीमारी है. ब्रोकर्स के ऑफिस को पुलिस आ कर बंद करा रही है. ऐसे में शेयर बाजार खुले होने का कोई मतलब नहीं है.
ब्रोकर्स की बढ़ी मुश्किल
ब्रोकरों के लिए कर्मचारियों को बुलाना और काम करना बहुत मुश्किल है. ब्रोकर हों या फानेंशियल मार्केट में काम करने वाले कर्मचारी हों सभी को इस बीमारी से खतरा है. ऐसे में भारत में शेयर बाजारों को खुला रखना बहुत अव्यवहारिक कदम है. कारोबार से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करके कहा कि लोग हालात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
बैंकों के लिए मुश्किल हुए हालात
र्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में एनबीएफसी (NBFC)और बैंकों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जाएगी. दरअसल सभी एनबीएफसी में जो पैसा आता है वो बैंकों के कर्मचारी जा कर कलेक्शन करते हैं. एनबीएफसी ने लोन देना बंद कर दिया है. ऐसे में बैंकों के लिए आने वाले दिनों में ईएमआई (EMI) आने में दिक्कत होगी. कोरोना के खतरे को बेहद गंभीरता से लेना होगा.
देश में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में किसी भी तरह का फाइनेंशियल क्राइसिस नहीं है. फिलहाल भारत में बाजारों को बंद करना चाहिए. ये मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति है. ऐसे में फिलहाल बाजार बंद होने चाहिए. हालात सुधरने के बाद देखा जाएगा कि कारोबार किस तरह से किया जाए.