प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ के समय में गंगा स्नान के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. कुंभ में भीड़ को देखते हुए जहां यूपी शासन और प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं भारतीय रेलवे भी यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई योजनाएं बना रहा है. ट्रेन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे अनारक्षित टिकट को यात्रा से 15 दिन पहले ही बुक कराने की योजना शुरू की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कुछ दिन पहले रेलवे ने टिकट खिड़कियों पर भीड़ को कम करने के लिए अनारक्षित टिकट लेने के लिए यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सर्विस) ऐप की सेवाएं पूरे देश में लागू की थीं. यूटीएस ऐप के माध्यम में कोई भी यात्री यात्रा से आधा घंटा पहले अपनी टिकट बुक कर सकता है. अभी तक इस ऐप में केवल यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कराने की सुविधा थी, लेकिन महाकुंभ के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस ऐप से 15 दिन पहले टिकट बुक कराने की पहल शुरू की है. यह सुविधा 11 जनवरी से शुरू होकर मार्च महीने तक चलेगी. 

रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के 12 स्टेशनों क यात्रा के लिए यात्री 15 दिन पहले अपना टिकट यूटीएस ऐप पर बुक करा सकता है. रेलवे ने इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाज सिटी, नैनी, रामबाग, सुबदेरगंज, प्रयाग, प्रयाग घाट, दारागंज, फाफामऊ, झूंसी, विंध्याचल और छेओकी स्टेशनों के लिए यह सुविधा शुरू की है. 

इसके अलावा तय 12 स्टेशनों में से किसी भी स्टेशन का टिकट लेने वाला यात्री 15 दिन बाद तक यात्रा वापसी की टिकट भी तुरंत बुक करा सकता है. लेकिन वापसी के लिए बुक कराए गए टिकट को कैंसल करने पर रिफंड की सुविधा नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें- UTS ऐप पर कैसे करें ट्रेन का जनरल टिकट बुक, जानें यहां

UTS ऐप

बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 1 नवंबर से यूटीएस ऐप की सेवा को पूरे देश में लॉन्च कर दिया था. हालांकि कुछ जगहों पर यूटीए ऐप पहले से ही काम कर रहा था, लेकिन 1 नवंबर से यह सेवा अब पूरे देश में शुरू हो गई थी.

UTS on Mobile ऐप के फायदे

  • टिकट खिड़की पर लगने वाली लंबी कतार से छुटकारा मिल जाएगा. 
  • टिकट पेपर रहित होने से पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी. 
  • इस ऐप के द्वारा टीटीई को टिकट दिखाएं वह भी बिना इंटरनेट के. 
  • यह सेवा कैशलेस है. डिजिटल पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा.
  • लंबी दूरी की ट्रेन का भी अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा.
  • रेल वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या ई वॉलेट से टिकट बुक कर सकते हैं. 
  • रेल वॉलेट से टिकट बुक करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी पाएं. 

कैसे काम करता है UTS on Mobile

यूटीएस ऐप से टिकट बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से UTS on Mobile डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने पर आपको अपना मोबाइल नंबर इसके साथ रजिस्टर करना होगा. अब आपको टिकट बुक करने के लिए उस स्टेशन का नाम जहां से यात्रा शुरू कर रहे हैं और जहां जाना है, उस स्टेशन का नाम डालना होगा. यह ऐप स्टेशन से 20 मीटर की दूरी तक ही काम करेगा.

स्टेशन के नाम डालने के बाद आपके सामने टिकट की कीमत आएगी और पेमेंट का ऑपशन आएगा. इसके लिए आप डिजिटल पेमेंट जैसे अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से, या रेलवे वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि यूटीएस ऐप से आप केवल यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कर सकते हैं, एडवांस में नहीं.