बिना टिकट रेल यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो बढ़ेगी मुश्किल, रेलवे का ये गाना जरूर सुनें
यदि आप बिना टिकट रेल में यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं या टिकट लेना भूल गए हैं तो रेलवे की ओर से जारी किया गया 'TeraTimeAayega' रैप सॉग जरूर सुन लें. टिकट न लेना आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.
यदि आप बिना टिकट रेल में यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं या टिकट लेना भूल गए हैं तो रेलवे की ओर से जारी किया गया 'TeraTimeAayega' रैप सॉग जरूर सुन लें. टिकट न लेना आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. पश्चिम रेलवे की ओर से जारी किए किए गए इस गाने में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि यदि आप बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं तो ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाएंगे. आपका नम्बर आए और आप पकड़े जाएंगे.
जिस स्टेशन तक जाना है वहां तक का टिकट लें
रेलवे की ओर से जारी किए गए इस गाने में यह भी हिदायत दी गई है कि आपको जिस स्टेशन तक यात्रा करनी है वहां तक का टिकट लें. नहीं तो बाद में पकड़े जाने पर आपका को भी बहाना आपके काम नहीं आएगा और आपके ऊपर मोटा जुर्माना लगा दिया जाएगा.
इस ऐप या मशीन की मदद से लें टिकट
रेलवे की ओर से आपको इस गाने के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया है कि यदि आप जल्दी में हैं और टिकट के लिए लाइन में लगने का समय नहीं है तो कृपया टिकट वेंडिंग मशीन या यूटीएस ऐप की मदद से टिकट लें.