देश भर में रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे कई प्रयास कर रहा है. इसी के तहत देश में कई रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तर का बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है. पश्चिम रेलवे ने अपने दो रेलवे स्टेशन रतलाम व गांधीनगर को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित करने की योजना बनाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना टिकट प्रवेश होगा मुश्किल

इन रेलवे स्टेशनों को इस तरह विकसित किया जाएगा कि जिन यात्रियों की ट्रेन का समय हो गया हो वो ही प्लेटफार्म तक पहुंच पाएं. वहीं बिना टिकट के स्टेशन में प्रवेश कर पाना भी मुश्किल होगा. स्टेशन के आसपास के हिस्से में पटरी के दोनों ओर ऊंची दीवारें बनाए जाने की भी योजना है. इसका उद्देश्य ये है कि अवैध तौर पर कोई स्टेशन में प्रवेश न कर सके.

स्टेशन की सुरक्षा होगी और बेहतर

रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के तहत रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने का भी काम किया जा रहा है. यात्रियों को यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्टेशन पर हर तरफ आरपीएफ के कमांडो तैनात किए जाएंगे. वहीं इन सुरक्षा कर्मियों को किसी आपात स्थिति के लिए खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

पहले चरण का काम शुरू

रतलाम व गांधीनगर रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए कई सारे काम जल्द शुरू कर दिए जाएंगे. इन कामों को एक साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रक्षा गया है. स्टेशन का विकास दो चरणों में किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. पहले चरण के तहत काम शुरू कर दिया गया है. वहीं दूसरे चरण का काम पहला चरण पूरा होने पर शुरू किया जाएगा.