Holi Special Train: मार्च महीने की शुरुआत से ही देश होली का इंतजार कर रहा है. त्योहार में घर जाने के लिए रेलवे में सीटों के लिए काफी मारामारी हो ही है. हालांकि, होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है. पश्चिम रेलवे ने मुंबई और महाराष्ट्र के रूट्स की तरफ जाने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का ऐलान किया है. ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग एक मार्च 2024 से शुरू हो गई है. टिकट बुकिंग से पहले आप टाइम टेबल जरूर चेक कर लें.

Holi Special Train: मुंबई सेंट्रल-भुसावल ट्राई विकली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे के ट्वीट के मुताबिक ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल ट्राई विकली स्पेशल ट्रेन के फेरों को 30 अप्रैल 2024 तक बढ़ दिया गया है. ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल से रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन भुसावल दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल ट्राई विकली स्पेशल ट्रेन के फेरे को 1 मई 2024 तक बढ़ा दिया है. ये ट्रेन भुसावल से शाम 05.40 बजे रवाना होगी और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन अगले दिन सुबह 05.20 बजे पहुंचेगी.

दोनों तरफ रास्ते में ये ट्रेन बोरेवली, विरार, बोईसार, धनाऊ रोड, वापी, वलसाद, नवसारी, भेस्तान, बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदूबार, दोंदाइचा, सिंधखेड़ा, नरदाना, अमलनेर, धारागांव, जलगांव जंक्शन पर रुकेगी.

Holi Special Train: इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरों में हुआ विस्तार, जानिए टाइम टेबल

पश्चिम रेलवे के मुताबिक इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09324) के फेरों को 24 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ये ट्रेन इंदौर जंक्शन से सुबह 11.15 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन पुणे रात 03.10 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी में पुणे-इंदौर साप्ताहित स्पेशल ट्रेन (09323)      के फेरे को 25 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ये स्पेशल ट्रेन पुणे सुबह 05.10 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन इंदौर जंक्शन रात 11.55 बजे पहुंचेगी. ट्रेन की बुकिंग के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं.

रास्ते में दोनों तरफ ये ट्रेन देवास जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, गोधरा जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वलसाद, वापी, वसाई रोड, कल्याण जंक्शन, लोनावला रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.