Summer Special Trains Route, Halts: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. गर्मी से निपटने और यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने खास तैयारी कर ली है. वेस्टर्न रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक गर्मियों में वापी से लेकर इज्जतनगर और ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इन ट्रेनों में ए.सी टायर 2, टायर 3, स्लीपर क्लास, जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे. 

वापी- इज्जतनगर स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 मार्च 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक ट्रेन संख्या 09005 वापी से हर शुक्रवार और रविवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर इज्जतनगर के लिए निकलेगी. ये ट्रेन अगले दिन इज्जतनगर दोपहर तीन बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी. इसी तरह 25 मार्च 2023 से लेकर एक जुलाई 2023 तक हर शनिवार और और सोमवार इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 09006 रात आठ बजकर पांच मिनट पर निकलेगी. ये ट्रेन अगले दिन वापी रात डेढ़ बजे तक पहुंचेगी. 

ओखा-नई दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन

 

ओखा से नई दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए स्पेशल ट्रेन (09523) 18 अप्रैल से लेकर 16 मई 2023 तक हर मंगलवार चलेगी. ट्रेन ओखा से हर मंगलवार सुबह 10 बजे निकलेग और अगले दिन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इसी तरह  19 अप्रैल 2023 से लेकर 17 मई 2023 तक ओखा स्पेशल ट्रेन  (09524) दिल्ली सराय रोहिल्ला से हर बुधवार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर निकलेगी और ये ओखा अगले दिन दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर ओखा पहुंचेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन स्टेशनों पर रुकेगी दोनों ट्रेन

वापी-इज्जतनगर स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडाऊं सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टंडला, फिरोजाबाद, शिकोहबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कैमगंज, गंज डुंडवारा, बदायूं, बरेली, बरेली सिटी स्टेशन पर रुकेगी. वहीं, ओखा- दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन दोनों तरफ द्वारका, कंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमनगर, महसाना, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, अबु रोड, फलना, मारवड़ जंक्शन, बेवार, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बंदीकुईं, अलवर और रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी.