Chaitra Navratri 2023 Train Halt station: चैत्र नवरात्रि 2023 22 मार्च से शुरू हो गई है. इस मौके पर हर साल कई शहरों में मेले का नवरात्रि मेले का आयोजन कियाा जाता है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सुविधा के लिए नए स्टॉपेज की घोषणा की है. बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ एक्स्प्रेस समेत कुछ ट्रेन दो मिनट तक अटेली स्टेशन में रुकेगी.  आपको बता दें कि इससे पहले मैहर में आयोजित वाले मां शारदा नवरात्रि मेले के लिए वलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन मैहर स्टेशन पर लगभग पांच मिनट तक  रुकेगी. 

अटेली स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस (20474) 21 से 30 मार्च तक अटेली स्टेशन पर रात नौ बजकर 31 मिनट पर पहुंचेगी और रात नौ बजकर 34 मिनट पर स्टेशन से रवाना होगी. 22 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस (20473) अटेली स्टेशन रात नौ बजकर 32 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट बाद रवाना होगी.

मैहर स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रेन

वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि 25 मार्च 2023 से लेकर एक अप्रैल 2023 तक वलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19051) मैहर स्टेशन पर दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी और यहां पर पांच मिनट तक रुकेगी. ये दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर इस स्टेशन से रवाना होगी. 27 मार्च से लेकर तीन अप्रैल 2023 तक मुजफ्फरपुर- वलसाद एक्सप्रेस (19052) मैहर स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी और दोपहर 12 बजे निकलेगी. 

 

रात ढाई बजे पहुंचेगी ये ट्रेन

22 मार्च 2023 से तीन अप्रैल 2023 तक सूरत-छपरा तापती गंगा एक्सप्रेस (19045) मैहर स्टेशन को रात ढाई बजे पहुंचेगी और 2.40 पर निकलेगी.  22 मार्च 2023 से पांच अप्रैल 2023 तक छपरा-सूरत तापती गंगा एक्सप्रेस (19046) मैहर स्टेशन पर रात 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी और पांच मिनट बाद 10 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

23, 27 और 30 मार्च 2023 को बांद्रा टर्मिनस चंडीगढ़ एक्सप्रेस (22451) अटेली स्टेशन पर आठ बजकर चार मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट बाद आठ बजकर छह मिनट पर रवाना होगी.