Sawan Ujjain Special Train: पवित्र सावन मास कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है. सावन के महीने में भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. 11 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी भक्तों का तांता लगता है. यदि आप इस सावन में उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो रेलवे ने कंफर्म सीट का इंतजाम कर दिया है. जानिए उज्जैन स्पेशल ट्रेन के रूट्स और टाइमिंग्स.

Sawan Ujjain Special Train: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी संख्या 09314 भोपाल उज्जैन पैसेंजर 12 जुलाई, 2024 से 01 सितम्बर, 2024 तक भोपाल से हर दिन रात 02.10 बजे चलकर संतहिरदाराम नगर(02.35/02.37), सीहोर(03.42/03.44), कालापीपल(04.38/04.40), कालीसिंध(05.42/05.44), मक्सी(06.28/06.30) एवं तराना रोड(06.48/06.50) होते हुए सुबह 07.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में 7 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 आईसीएफ कोच रहेंगे.        

Sawan Ujjain Special Train: उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन भोपाल स्पेशल 11 जुलाई, 2024, 2024 से 31 अगस्त, 2024 तक उज्जैन से प्रतिदिन 21.00 बजे चलकर तराना रोड(21.30/21.32), मक्सी(21.45/21.47), कालीसिंध(22.15/22.20), शुजालपुर(22.48/22.50), अकोदिया(05.10/05.11),  कालापीपल(23.05/23.06),सीहोर(23.36/23.38) एवं संतहिरदाराम नगर(00.40/00.42)

होते हुए 01.10 बजे भोपाल पहुंचेगी. 

Sawan Ujjain Special Train: इस स्टेशन में मिला उज्जैन-चित्तौड़गढ़-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन को ठहराव 

यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उज्जैन से चित्तौड़गढ़ वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज चलने वाली गाड़ी संख्या 09331/09332 उज्जैन-चित्तौड़गढ़-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन का बड़नगर स्टेशन पर 11 जुलाई, 2024 से ठहराव दी जा रही है. बड़नगर स्टेशन पर 09331 उज्जैन चित्तौड़गढ़ पैसेंजर का आगमन 11.05 बजे एवं 09332 चित्तौड़गढ़ उज्जैन पैसेंजर का आगमन 20.40 बजे होगा. बड़नगर स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव दिया गया है.