रेल यात्रियों (Western Railway) की मांग को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminal) से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन  (Bhagat Ki Kothi) के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह रेलगाड़ी कुल 16 फेरे लगाएगी. इस ट्रेन को 04 अगस्त से 29 अगस्त के बीच चलाया जाएगा. इस विशेष रेलगाड़ी में रेल यात्री टिकटों की बुकिंग 02 अगस्त से करा सकेंगे. टिकटों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट तथा रेलवे के टिकट काउंटरों पर जा कर कराई जा सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह होगा शिड्यूल

बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के लिए ;ये विशेष ट्रेन संख्या 04818 को हर सोमवार व गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 1.05 बजे चलायी जाएगी . यह रेलगाड़ी भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर अगले दिन सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 05 से 29 अक्टूबर के बीच चलाई जाएगी.

वापसी में ये होगा शिड्यूल

भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनल के लिए चलने पर इस ट्रेन का नम्बर 04817 होगा. इस रेलगाड़ी को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.00 बजे चलाया जाएगा. यह रेलगाड़ी अगले दिन सुबह 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी. इस ट्रेन को 04 से 28 अगस्त के बीच हर रविवार व बुधवार को चलाया जाएगा.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलडी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरां, जालोर, मोकलसर, समदड़ी जंग्शन तथा लूणी स्टेशनों पर यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में ठहरेगी.