मानसून में वेटिंग टिकट का इस रूट में झंझट होगा खत्म, इन गाड़ियों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच, जानिए डीटेल्स
Railway Extra Coach: मानसून के शुरुआत से ही रेलवे द्वारा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसकी जानकारी दी है .
Railway Extra Coach: देशभर में मानसून की शुरुआत हो गई है. इसके लिए रेलवे ने कमर कस ली है. इस मौसम में यात्रियों को कंफर्म टिकट की दिक्कत को दूर करने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. रेलवे द्वारा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि रेल यात्रा को बेहतर बनाने के लिए सरकार की तरफ से मेगा प्लान तैयार किया गया है. भारतीय रेलवे ने 10,000 नॉन-एसी कोचों के उत्पादन की योजना बनाई है.
Railway Extra Coach: बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन में हो रही है अस्थाई बढ़ोतरी
गाड़ी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा में बाड़मेर से दिनांक 08.07.24 से 31.07.24 तक एवं
ऋषिकेश से दिनांक 10.07.24 से 02.08.24 तक 01 द्वितीय स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है. गाडी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा में ऋषिकेश से दिनांक 09.07.24 से 01.08.24 तक एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 10.07.24 से 02.08.24 तक 01 द्वितीय स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
Railway Extra Coach: भावनगर-गांधीग्राम सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन में लगाए जाएंगे दो अतिरिक्त जनरल कोच
भावनगर-गांधीग्राम दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन (20966/20965) में अस्थाई रूप से दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन नंबर 20966 भावनगर-गांधीग्राम दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन में भावनगर टर्मिनस स्टेशन से तत्काल प्रभाव से 30.09.2024 तक दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जाएगा. ट्रेन नंबर 20965 गांधीग्राम-भावनगर दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन में गांधीग्राम स्टेशन से तत्काल प्रभाव से 30.09.2024 तक दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जाएगा.
05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर विशेष गाड़ी में 03 जुलाई व 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी विशेष गाड़ी में 07 जुलाई से जीएसएलआर के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.