New Jalpaigudi-Patna-New Jalpaigudi Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल को मंगलवार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गयी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन (22233/22234) का उद्घाटन किया था. प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के बाद फूलों से सजी यह ट्रेन जलपाईगुड़ी से पटना के लिए चल पड़ी. न्यू जलपाईगुड़ी -पटना-न्यूजलपाईगुड़ी मार्ग पर इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा 14 मार्च को दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी. जानिए इस ट्रेन के रूट्स और टाइम टेबल.

New Jalpaigudi-Patna-New Jalpaigudi Vande Bharat Train Time Table: न्यू जलपाईगुड़ी-पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वंदेभारत ट्रेन संख्या 22233  न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह सवा पांच बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (22234) दोपहर 1 बजे पटना से रवाना होगी. रात आठ बजे वंद भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन किशनगंज, कटिहार, नाऊगाचिया, खगड़िया जंक्शन, बेगुसराय जंक्शन और पटना साहेब स्टेशन पर रुकेगी.

New Jalpaigudi-Patna Vande Bharat Train: किस स्टेशन पर कितनी देर रुकेगी  न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन   

न्यू जलपाईगुड़ी-पटना जंक्शन वंदे भारत ट्रेन (22233) ट्रेन किशनगंज में सुबह 6.15 बजे पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद ये 06.17 बजे रवाना होगी. गाड़ी कटिहार जंक्शन स्टेशन पर 07.45 पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद 07.50 बजे रवाना होगी. नौगाछिया ट्रेन 08.35 बजे पहुंचकर 08.37 बजे प्रस्थान करेगी. खगड़िया जंक्शन ट्रेन 09.30 बजे रुकेगी और 09.32 पर रवाना हो जाएगी. बेगूसराई 09.58 बजे पहुंचकर 10 बजे रवाना होगी. वहीं, पटना साहिब 11.43 बजे पहुंचकर 11.45 बजे रवाना होगी.

Patna-New Jalpaigudi Vande Bharat Train Time Table: किस स्टेशन पर कितने दूर होगा पटना-न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का ठहराव

पटना-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (22234) रास्ते में पटना साहिब दोपहर 01.12 बजे पहुंचकर 01.14 बजे रवाना होगी. इसके बाद बेगूसराय में ट्रेन 03.18 बजे पहुंचकर दो मिनट रुकेगी और 03.20 बजे रवाना होगी. गाड़ी खगड़िया जंक्शन पर दोपहर 03.48 बजे पहुंचकर 03.50 बजे रवाना होगी. ट्रेन नौगाछिया रेलवे स्टेशन पर शाम 04.33 बजे पहुंचकर शाम 04.35 बजे रवाना होगी. वंदे भारत कटिहार 05.35 बजे पहुंचेगी और 05.40 बजे रवाना होगी. इसके बाद ट्रेन किशनगंज 06.44 बजे पहुंचकर 06.46 बजे रवाना होगी.