Weather Update: एक बार फिर बदलेगा मौसम, कुछ राज्यों में बारिश और ओले गिरने के आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जाएगा. सोमवार 23 मार्च 2020 की शाम से पश्चिम हिमालय में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. मौसम में इस बदलाव के चलते हिमालय के पश्चिम हिस्से में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की हवाओं के साथ ही तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जाएगा. सोमवार 23 मार्च 2020 की शाम से पश्चिम हिमालय में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. मौसम में इस बदलाव के चलते हिमालय के पश्चिम हिस्से में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की हवाओं के साथ ही तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है.
इन राज्यों में बारिश और ओले गिरने के आसार
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान और हिमांचल प्रदेश में 24 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी. 23 से 25 मार्च 2020 के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी. कुछ जगहों पर ओले और बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है.
यहां तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
महाराष्ट्र (Maharashtra) में 24 से 25 मार्च के बीच 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवा चलने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है. गुजरात (Gujarat) में 25 से 26 मार्च के बीच बारिश दर्ज की जाएगी.
इन राज्यों में भी बारिश दर्ज की जाएगी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू -कश्मीर (Jammu- Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट (Gilgit), बाल्टिस्तान (Baltistan), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), झारखंड (Jharkhand), बिहार (Bihar), ओडिशा (Odisha), असम (Assam), मेघालय (Meghalaya), अरुणांचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) , छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), विदर्भ (Vidarbha), कर्नाटक (Karnataka)और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुछ हिस्सों में रविवार रात भी हल्की बारिश होने की संभावना है. जलाईगुड़ी, कूचबिहार और पुडुचेरी में कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली में रविवार को आसमान में बादल रहेंगे. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री के करीब रहा. ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.