Weather today: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले कुछ दिन आते रहेंगे आंधी पानी
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) और उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर पूर्वी हवाओं से बने चक्रवाती के चलते अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्र में ऊपर छिटपुट स्थानों पर आंधी के साथ बारिश की संभावना है. हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. 12 मई के बाद आंधी और बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), लद्दाख (Ladakh), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), सहित आसपास के कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है
मौसम विभाग के मुताबिक 14 मई, 2020 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर देखा जाएगा. इसके प्रभाव में, 14 मई से अगले 1-2 दिनों तक आसपास के राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक कम दबाव के क्षेत्र के चलते 13 और 14 मई को केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के तटीय इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है. ना
नॉर्थइस्ट के कई राज्यों में बारिश के आसार
अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पूर्व भारत के कई हिस्सों में आंधी और बारिश होने की संभावना है. 12-14 मई के दौरान असम एवं मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की जा सकती है है. अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी भारत में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हवाओं की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब रह सकती है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.