India ने बनाई ऐसी Train की दुनिया ने माना लोहा, सिर्फ 7 देशों के पास है ये टेक्नॉलाजी
देश में Vande Bharat Express ट्रेन को विकसित किए जाने और इसे दिल्ली से वाराणसी के बीच सफलता पूर्वक चलाए जाने के बाद भारत दुनिया का ऐसा 7 वां देश बन गया है जिसके पास ट्रेन सेट बनाने की टेक्नॉलाजी है. भारतीय रेलवे के लिए ये बड़ी उपलब्धि है.
देश में Vande Bharat Express ट्रेन को विकसित किए जाने और इसे दिल्ली से वाराणसी के बीच सफलता पूर्वक चलाए जाने के बाद भारत दुनिया का ऐसा 7 वां देश बन गया है जिसके पास ट्रेन सेट बनाने की टेक्नॉलाजी है. भारतीय रेलवे के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि देश में तकनीक के विकास पर लगातार काम हो रहा है. जल्द ही हम और बेहतर ट्रेनें बनाएंगे. उन्होंने कहा कि नवरात्रों में दिल्ली से कटरा रेलवे स्टेशन के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी.
पूरा हो चुका है ट्रायल
रेलमंत्री पियूष गोयल ने हाल ही में जानकारी दी थी कि मेक इन इंडिया के तहत बनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से कटरा तक ट्रायल रन पूरा हो चुका है. और माता के भक्तों के लिए यह ट्रेन नवरात्रो में शुरू कर दी जाएगी.
इस तारीख से चलेगी ये ट्रेन
खबरों के अनुसार नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को 29 सितंबर से चलाया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से कटरा 8 घंटे में पहुंचेगी. फिलहाल दिल्ली के लिए 12 से 14 घंटे का समय लगता है. इसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास होगी. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी अंबाला और लुधियाना होते हुए दोपहर 12:38 बजे ये ट्रेन जम्मू पहुंचेगी. दोपहर 2:00 बजे यह ट्रेन कटरा पहुंचेगी. दोपहर बाद 3:00 बजे यह ट्रेन कटरा से दिल्ली के लिए रवाना होगी.
40 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी
देश में 2022 तक 40 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह काम मेक इन इंडिया (Make in India) प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा. देश के व्यस्त रूटों को अपग्रेड किया जा रहा है. दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट दिसंबर, 2021 तक तैयार हो जाएगा. इस रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी.