Velankanni Festival Special Train: तमिलनाडु में होने वाले सालाना वेलंकन्नी उत्सव के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रही है. अब यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण रेलवे ने सिकंदराबाद और वेलंकन्नी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया था. आपको बता दें कि वेलंकन्नी चर्च तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के दक्षिण के 350 किलोमीटर दूर में स्थित है.    

Velankanni Festival Special Train: बांद्रा टर्मिनस-वेलंकन्नी एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक वेलंकन्नी उत्सव में यात्रियों की भीड़ को कम करने के मद्देनजर रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-वेलंकन्नी एक्सप्रेस ट्रेन (09047) चलाई जाएगी. ये ट्रेन रविवार 27 अगस्त 2023 को सुबह 10.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन रात 8.35 बजे वेलंकन्नी पहुंचेगी. इसी तरह वेलंकन्नी-वडोदरा एक्सप्रेस (09048) मंगलवार 29 अगस्त 2023 को सुबह 04.50 बजे वेलंकन्नी से प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन यानी बुधवार को शाम 7.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी. ट्रेन की बुकिंग 26 अगस्त 2023 से शुरू होगी.

Velankanni Festival Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेंगी दोनों ट्रेनें

ट्रेन संख्या 09047/09048 दोनों तरफ बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, लोनावाला, पुणे, दाउंद, सोलापुर, कलबुर्गी, वादी, रायचूर, मंथ्रालायम रोड, गुंटाकल, कुद्दापाह, रेनीगुंटा वाया MLPM, कटपडी, वेल्लोर कैंट, तिरुअन्नामलाई, विल्लूपुरम, कुड्डालौर पोर्ट, चिदंबरम, मयिलादुथुराई, थिरुवरूर और नागापट्टिनम स्टेशन पर रुकेगी. इसके अलावा वेलंकन्नी-वडोदरा एक्सप्रेस ट्रेन (09048) वडोदरा तक जाएगी. ऐसे में ये ट्रेन वापी, वलसाद और सूरत स्टेशन पर रुकेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Velankanni Festival Special Train: वडोदरा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक वेलंकन्नी स्पेशल ट्रेन वडोदरा-बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाई जाएगी. वडोदरा-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09016) रविवार 27 अगस्त 2023 को रात 12.20 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन सुबह 06.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन भरूच, सूरत, वलसाद, वापी, पालघर, बोरीवली और अंधेरी स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन की बुकिंग irctc की बुकिंग साइट और पीआरएस काउंटर पर 26 अगस्त 2023 से शुरू होगी.