Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 5वीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात मिलने जा रही है. ये नई वंदे भारत ट्रेन 8 कोच की है. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. अभी वाराणसी से देश के अलग-अलग शहरों में 4 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.  यह पांचवीं ट्रेन होगी जो यात्रियो की सहूलियत के लिए देश को समर्पित होगी. ये वंदे भारत ट्रेन भगवा रंग की है.

600 सीटर होगी यह ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंट रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) संचालित करने की योजना है. इसका उद्देश्य यात्रा करने वाले लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है साथ ही कनेक्टिविटी को और भी ज्यादा बढ़ाना है. इसी को देखते हुए एक नए ट्रेन को देश को समर्पित करने की योजना है. अभी तक यह किस रूट पर चलेगी इसका निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसका निर्धारण कर इसे शुरू कर दिया जाएगा. यह ट्रेन 600 सीटर होगी.

अभी 4 वंदे भारत ट्रेन का संचालन वाराणसी से किया जा रहा है. जिनमें दो ट्रेन दिल्ली रूट पर पटना, वाराणसी लखनऊ रूट पर एक, वाराणसी रांची रूट पर एक ट्रेन संचालित हो रही है. 5वीं वंदे भारत ट्रेन की संभावना जताई जा रही है कि यह नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से पटना होते हुए हावड़ा रूट को कनेक्ट करेगी.