नई जनरेशन की Vande Bharat ट्रेन में सभी को मिलेगी साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा, मनोरंजन के लिए लगाई जाएंगी 32 इंच की टीवी
Vande Bharat 2: यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के निरंतर प्रयासों के तहत भारतीय रेल (Indian Railways) जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का नया अवतार यानी ''वंदे भारत 2'' पेश करेगी. वंदे भारत ट्रेन का ये अपग्रेडेड वर्जन सिर्फ 52 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी.
Vande Bharat 2: यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के निरंतर प्रयासों के तहत भारतीय रेल (Indian Railways) जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का नया अवतार यानी ''वंदे भारत 2'' पेश करेगी. वंदे भारत ट्रेन का ये अपग्रेडेड वर्जन सिर्फ 52 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी. इस ट्रेन की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे होगी. नई वंदे भारत ट्रेन का वजन, पुरानी वंदे भारत ट्रेन के वजन की तुलना में 38 टन कम होगा. बता दें कि पुरानी वंदे भारत ट्रेन का वजन 430 टन है, जबकि नई वंदे भारत ट्रेन का वजन 392 टन होगा. लिहाजा, तेज गति और ज्यादा सुविधाओं के साथ वंदे भारत 2 में सफर करने वाले यात्रियों का अनुभव पहले के मुकाबले ज्यादा सुखद होगा.
नई वंदे भारत ट्रेन के सभी श्रेणियों में यात्रियों को मिलेगी साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा
नई जनरेशन की वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. वंदे भारत 2 में यात्रियों को ऑन डिमांड वाई-फाई कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा. नई वंदे भारत ट्रेन 32 इंच के बड़ी एलसीडी टीवी से लैस होगी. बताते चलें कि इससे पहले की वंदे भारत ट्रेनों में 24 इंच के ही एलसीडी टीवी लगाए गए थे. ट्रैक्शन मोटर की धूल रहित स्वच्छ वायु कूलिंग के साथ 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा कुशल एसी ट्रेन यात्रा को और भी अधिक आरामदायक बनाएंगे. पुरानी वंदे भारत ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को दी जा जाने वाली साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा, नई वंदे भारत ट्रेन के सभी श्रेणियों में उपलब्ध कराई जाएगी.
ट्रेन में ताजा हवा के लिए लगाया गया फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रा वॉयलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम
वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में वायु शुद्धिकरण के लिए रूफ माउंटेड पैकेज यूनिट (आरएमपीयू) में फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रा वॉयलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया गया है. केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ), चंडीगढ़ की सिफारिश के अनुसार, इस सिस्टम को आरएमपीयू के दोनों सिरों में स्थापित किया गया है, ताकि ताजी हवा और वापस आ रही हवा के माध्यम से आने वाले कीटाणुओं, बैक्टीरिया, वायरस, इत्यादि से युक्त हवा को फिल्टर और साफ किया जा सके. हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) से यात्रियों की सेहत बेहतर होगी और उन्हें यात्रा के दौरान ज्यादा आराम मिलेगा.