Vande Bharat train News: भारतीय रेल वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train)  के नए संस्करण (एडिशन) को उतारने की तैयारी कर रही है. देश में इस तरह की यह तीसरी रेल होगी और इसे 12 अगस्त को चेन्नई में इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से परीक्षण के लिए रवाना किया जाएगा सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन (Vande Bharat train second version) के नवंबर से दक्षिण भारत में एक स्पेशल रूट पर चलने की संभावना है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, सेमी हाई स्पीड (160-200 किलोमीटर प्रति घंटा) वंदे भारत का ट्रायल 15 अगस्त से पहले शुरू कर दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई से ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम

खबर के मुताबिक, सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई से ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं हालांकि, इसकी अभी पुष्टि होनी बाकी है. वंदे भारत के नया एडिशन का ट्रायल राजस्थान के कोटा से मध्य प्रदेश के नागदा खंड तक किया जाएगा. ट्रेन की ट्रायल स्पीड 100 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. दो से तीन ट्रायल में सफलता के बाद नई वंदे भारत ट्रेन (New Vande Bharat train) को कमर्शियल ऑपरेशन के लिए मंजूरी दी जा सकती है.

 75 ट्रेनें पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी

रेलवे (Indian Railways)ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के मुताबिक, 15 अगस्त, 2023 तक वंदे भारत की 75 ट्रेनें पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी. आईसीएफ की हर महीने छह से सात वंदे भारत रैक (ट्रेन) की उत्पादन क्षमता है और इस संख्या को बढ़ाकर 10 करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री और रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री में भी किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

अभी किस रूट पर चलती है वंदे भारत

सूत्रों ने बताया कि नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train second version) में यात्रियों के लिए सुरक्षा और आरामदायक सुविधाओं समेत कई पहलुओं पर ध्यान दिया गया है. वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली से कटरा और दिल्ली से वाराणसी के बीच किया जा रहा है. यह ट्रेन भारत की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में से एक है.