वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) देश में खूब पॉपुलर हुई है. ऐसे में अब वंदे भारत के कुछ अलग-अलग वर्जन लॉन्च करने की तैयारी है. इसके तहत वंदे साधारण ट्रेन (Vande Sadharan Train) और वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) इसी साल लॉन्च होने वाली हैं. वहीं दूसरी ओर वंदे भारत का एक स्लीपर वर्जन (Vande Bharat Sleeper Train) भी लाया जा रहा है, जो इसी वित्त वर्ष या यूं कहें कि अगले कैलेंडर ईयर में मार्च के महीने में लॉन्च हो सकती है. आइए जानते हैं इन ट्रेनों की क्या खासित होगी.

सबसे पहले जानिए वंदे भारत के स्लीपर वर्जन के बारे में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदे भारत के स्लीपर वर्जन पर तेजी से काम किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि उसे मार्च के महीने तक लॉन्च कर दिया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें से 11 AC 3 टियर, 4 AC 2 टियर और 1 कोच 1st AC का होगा. अगले साल मार्च से पहले इस ट्रेन का सेट तैयार हो जाएगा, जिसके बाद पहले ट्रेन को टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. टेस्टिंग में अगर कोई कमी सामने आती है तो उसे दुरुस्त किया जाएगा और फिर उसे पब्लिक के लिए शुरू किया जाएगा.

वंदे मेट्रो ट्रेन का काम कहां तक पहुंचा

रेलवे की तरफ से वंदे मेट्रो ट्रेन पर तेजी से काम किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसी कैलेंडर ईयर के अंत तक वंदे मेट्रो ट्रेन का सेट बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि, इसे जनवरी-फरवरी में लॉन्च करने की योजना है.

वंदे साधारण ट्रेन लॉन्चिंग के लिए तैयार

सबसे खास बात ये है कि वंदे भारत का एक साधारण वर्जन भी तैयार किया जा रहा है. इसे Non AC Push Pull Train भी कहा जा रहा है. यह नॉन एसी वंदे भारत ट्रेन होगी. इस ट्रेन का सेट बनकर तैयार है, जिसे इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की पूरी तैयारी है. ट्रेन सेट में 22 कोच हैं और दोनों तरफ लोकोमोटिव इंजन हैं. ICF का इंटरनल टारगेट 15 अक्टूबर है, तब तक सभी टेस्टिंग पूरी हो जाएंगी. यानी 15-31 अक्टूबर के बीच वंदे भारत साधारण यानी नॉन-एसी वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग हो सकती है.