Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन को मिली कमर्शियल रन की मंजूरी, इन नए एडवांस सेफ्टी फीचर के साथ पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन
Vande Bharat Train: देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो चुका है. वंदे भारत ट्रेन को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 52 सेकेंड लगता है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन का इंतजार कर रहे रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो चुका है और इसे 'कमर्शियल रन' के लिए CRS से मंजूरी मिल चुकी है. वंदे भारत ट्रेन को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 52 सेकेंड लगता है. वहीं रेलवे ने बताया कि पहली बार भारत में बनी स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) में PhotoCatalytic Air Purifier को भी लगाया गया है.
क्या करता है ये एयर प्यूरिफायर
रेलवे ने बताया कि PhotoCatalytic Air Purifier ट्रेन के सफर के दौरान बोगियों की हवा को साफ रखेगा, जिससे पैसेंजर्स को वायरस, फंगस आदि से सुरक्षा मिलेगी. यहां तक कि रेलवे का दावा है कि यह हवा से कोरोना वायरस को भी खत्म करने में सक्षम है.
वंदे भारत (Vande Bharat) में क्या है खास
- वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर्स को ऑन डिमांड कंटेंट की सुविधा मिलेगी. जिसका मतलब है कि ट्रेन के सफर के दौरान आप अपनी पसंदीदा फिल्मों या गीतों का आनंद ले सकते हैं.
- इसके साथ ही ट्रेन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इसमें KAVACH सेफ्टी फीचर फिट किया गया है, जो कि एक एंटी कोलिजन डिवाइस है.
- तीसरी वंदे भारत ट्रेन को बनाने में लगभग 107 करोड़ रुपये का लागत आया है.
- ऑटोमैटिक खुलने वाले दरवाजे
- लोको पायलटों के संचालन के लिए चालक के केबिन में आरामदायक जगह
- दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय
- यात्रियों के लिए, ट्रेन में झुकी हुई कुर्सियां
चेन्नई में हुआ निर्माण
इस वंदे भारत ट्रेन का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF - Chennai) में हुआ है, जहां कुछ हफ्तों पहले ही रेल मंत्री ने इसकी जांच की थी. ट्रेन की जांच से पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद इसे RDSO (Research Design and Standard Organisation) को सौंप दिया गया है, जो इसकी कई तरह से जांच करेगा. इसका ट्रायल अच्छे से लेकर खराब हर ट्रैक पर किया जाएगा, जिसमें पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही इसे सेफ्टी क्लियरेंस मिलती है.
अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेन की योजना
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
शादी में खर्च की नो टेंशन! जीवनसाथी ढूंढने के साथ अब विवाह के लिए लोन देगी Matrimony, लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म
बता दें कि भारतीय रेलवे अगले साल 15 अगस्त तक 75 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को ट्रैक पर उतारना चाहता है. इसलिए इन ट्रेनों के निर्माण में काफी तेजी दिखाई जा रही है. रेलवे का टार्गेट हर महीने 6-7 वंदे भारत ट्रेन बनाने का है.
06:12 PM IST