Vande Bharat Trains Fare: वंदे भारत के यात्रियों को मिल सकती है बड़ी राहत, इन ट्रेनों के किराए में हो सकती है कटौती
Vande Bharat Train Fare: वंदे भारत में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. सरकार कम दूरी वाली वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रही है. लगातार ट्रोल होने के बाद रेल मंत्रालय ने एक्शन लिया है.
Vande Bharat Train Fare: वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सरकार जल्द ही राहत दे सकती है. कम दूरी वाली कुछ वंदे भारत ट्रेनों में सीटें खाली रहने के कारण सरकार टिकट में कटौती कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए रेलवे टिकटों की कीमत की समीक्षा कर रहा है. सबसे पहले छोटे रूट्स जैसे दिल्ली- देहरादून आदि की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद अन्य रूट पर विचार होगा. लगातार ट्रोल होने के बाद रेल मंत्रालय ने एक्शन लिया है.
Vande Bharat Train Fare: इन ट्रेनों की किराए में होगी कटौती
पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, खासकर छोटी दूरी वाली कुछ वंदेभारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर नहीं पा रही हैं. ऐसी स्थिति में रेलवे उनके किराये की समीक्षा कर किराये में कटौती करने की योजना बना रहा है. इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदेभारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है. इन सभी ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली चल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में खाली सीटों की बड़ी संख्या को देखते हुए इसके किराये में अच्छी-खासी कटौती की जा सकती है.
Vande Bharat Train Fare: इन ट्रेनों में कम हो रही है बुकिंग
नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत ट्रेन की 55 प्रतिशत सीटें ही भरी रहती हैं. करीब साढ़े पांच घंटे के सफर वाली इस ट्रेन को लेकर आम धारणा यही है कि किराया कम करने से इसे यात्रियों के लिए आकर्षक बनाया जा सकता है. इसी तरह जून में भोपाल-जबलपुर वंदेभारत एक्सप्रेस की सिर्फ 32 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं. करीब 4.5 घंटे लंबा सफर तय करने वाली इस ट्रेन का एसी चेयर कार का किराया 1055 रुपये है जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के टिकट की कीमत 1880 रुपये रखी गई है.
Vande Bharat Train Fare: भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में 29 फीसदी बुकिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीटीआई-भाषा को उपलब्ध जून के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21 प्रतिशत सीट आरक्षित थीं. करीब तीन घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 950 रुपये है जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपये रखा गया है. वंदेभारत ट्रेनों का सबसे लंबा सफर करीब 10 घंटे का है जबकि सबसे छोटा सफर तीन घंटे का है. कुछ ट्रेनों में सीटों के खाली रहने की समस्या दूर करने के लिए किराये की समीक्षा हो रही है.
Vande Bharat Train Fare: रेलवे के अधिकारियों ने कही ये बात
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इसके पीछे सोच यह है कि सभी वंदेभारत ट्रेन में यात्रियों को सुविधाजनक सफर का मौका मिले. हमने हालात की समीक्षा की है और हमारी राय है कि कुछ वंदेभारत ट्रेन, खासकर कम दूरी वाली, का किराया अगर घटा दिया जाता है तो वह ज्यादा अच्छा कर पाएंगी. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इन ट्रेनों में सफर करें।' हालांकि वंदेभारत ट्रेनों में सीटें लगभग भरी होती हैं लेकिन कुछ ट्रेनों में ऐसी स्थिति नहीं है रेलवे उन्हें भी सफल बनाने के लिए जरूरी बदलाव करने जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अभी तक देश के 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में वंदेभारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इनमें से कासरगोड-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में 183 प्रतिशत बुकिंग रहती है और यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली वंदेभारत ट्रेन है. गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल, वाराणसी-नयी दिल्ली, देहरादून-अमृतसर और मुंबई-शोलापुर के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों में भी 100 प्रतिशत से अधिक बुकिंग रहती है.
10:36 PM IST