वंदे भारत स्लीपर का खत्म हो गया इंतजार! भाजपा सांसद ने बताया इस दिन से ट्रेन पटरियों पर दौड़ने को है तैयार
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) बहुत जल्द पटरियों पर दौड़ने वाली है. इसे लेकर रेलवे और भाजपा सांसद की तरफ से कुछ पुख्ता जानकारी सामने आई है.
Vande Bharat Sleeper Train: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की लोगों के बीच काफी डिमांड है. हालांकि, अभी तक चल रही वंदे भारत ट्रेन को लॉन्ग जर्नी के लिए नहीं चलाया जाता है, क्योंकि इसमें अभी तक स्लीपर डिब्बे नहीं लगे हैं, लेकिन स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की राह देख रहे लोगों का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. क्योंकि बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) भी पटरियों पर दौड़ने वाली है. इसे लेकर रेलवे और भाजपा सांसद की तरफ से कुछ पुख्ता जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर क्या अपडेट सामने आई है.
कहां हैं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
आपको बता दें कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिसंबर तक पटरियों पर दौड़ने वाली है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला सेट बेंगलुरु की भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) प्लांट से 20 सितंबर को ICF, चेन्नई की फैक्ट्री में भेजा जाएगा. जहां इसके ट्रायल और कमीशनिंग का काम किया जाएगा. इस काम में भी कुछ दिन लगेंगे. जिसके बाद इसे दिसंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
India's first Vande Bharat sleeper train is set to be dispatched from Bengaluru's BEML plant by September 20 and is expected to be operational by December. pic.twitter.com/WtqQ2VKDbF
— P C Mohan (@PCMohanMP) August 27, 2024
भाजपा सांसद ने दी जानकारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बेंगलुरु सेंट्रल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद पीसी मोहन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) 20 सितंबर तक बेंगलुरु के बीईएमएल प्लांट से रवाना होने वाली है और दिसंबर तक चालू होने की उम्मीद है.
पैसेंजर्स को मिलेगी ये खास सुविधाएं
आपको बता दें कि अभी तक वंदे भारत में सिर्फ बैठकर ट्रैवल करने की सुविधा है. लेकिन इस नई वंदे भारत के आ जाने के बाद आप आसानी से लेटकर लंबी जर्नी का सफर भी वंदे भारत ट्रेनों से कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, 16 कोच वाली इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 823 बर्थ होंगे, जिसमें आपको 3AC, 2AC और 1AC के कोच मिलेंगे.
06:20 PM IST