Vande Bharat sleeper class trains: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की अगुवाई वाले कंसोर्टियम  को 80 शयनयान श्रेणी (स्लीपर क्लास) की वंदे भारत ट्रेन का कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिला है. यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट कुल 9,600 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का है. कंसोर्टियम को छह साल में भारतीय रेलवे को 80 स्लीपर क्लास की वंदे भारत ट्रेन की सप्‍लाई करनी है. स्लीपर क्लास की वंदे भारत ट्रेन (Train18) की काफी डिमांड है. खासतौर से दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा जैसे लंबे रूट पर इन्हें चलाया जा सकता है. इस समय चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों में केवल चेयरकार और एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरकार क्‍लास है. 

120 करोड़ की एक ट्रेन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भेल ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी अगुवाई वाले कंसोर्टियम को भारतीय रेलवे से 80 वंदे भारत ट्रेन का कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिला है. इसके अंतर्गत हरेक ट्रेन का सप्‍लाई प्राइस टैक्‍स और ड्यूटीज को छोड़कर 120 करोड़ रुपये है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 35 साल के लिए रखरखाव का ठेका भी दिया गया है. भेल 72 महीनों में 80 ट्रेन की सप्‍लाई करेगी. इस कंसोर्टियम में भेल और टीटागढ़ वैगन शामिल हैं. टीटागढ़ टेक्‍नोलॉजी पार्टनर है. कंसोर्टियम ICF चेन्नई की मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट और भारतीय रेलवे की ओर से सौंपे गए दो डिपो में दी गई विशेष जगह को सुसज्जित, अपग्रेड, ऑपरेट और मेन्‍टेन करेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

13 अप्रैल से अजमेर-दिल्‍ली कैंट वंदे भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान को पहली वंदे भारत की सौगात दे रहे हैं. वे दिल्ली से जयपुर के रास्ते पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस रूट पर राजस्थान की यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) होगी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी. यह अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. इस रूट में ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी. PMO ने कहा कि यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ने में अहम साबित होगी.