पानी की बर्बादी बचाने के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, वंदे भारत ट्रेन में अप पैसेंजर्स को मिलेगी पानी की छोटी बोतल
Vande Bharat Train: रेलवे ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए ये फैसला किया है कि वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर्स को ट्रेन के सफर में अब 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर (PDW) की बोतल दी जाएगी.
Vande Bharat Train: अगर आप भी वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपको पता होगा कि रेलवे कि तरफ से आपको इन ट्रेनों में पानी की बोतल दी जाती है. लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चलने वाले पैसेंजर्स को एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. वंदे भारत ट्रेन के सफर में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए रेलवे अब पैसेंजर्स को 1 लीटर पानी के बोतल के बजाए सिर्फ 500ml पानी की बोतल ही देगा. हालांकि, पैसेंजर्स चाहे तो एक और 500ml पानी की बोतल को आवश्यकतानुसार मांग सकते हैं.
रेलवे ने किया एलान
IRCTC ने कहा, "पीने के पानी की बर्बादी को बचाने के लिए, रेलवे ने निर्णय लिया है कि सभी वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) में हर पैसेंजर्स को 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर (PDW) की बोतल दी जाएगी. 500 मिलीलीटर की एक और रेल नीर पीडीडब्ल्यू बोतल यात्रियों को मांग पर बिना कोई अतिरिक्त राशि लिए परोसी जाएगी."
बचेगी पानी की बर्बादी
रेलवे का कहना है कि अक्सर ट्रेन के सफर में लोग एक लीटर वाला पानी का बोतल ले तो लेते हैं, लेकिन पूरे सफर में उसे खत्म नहीं कर पाते हैं. इससे हर रोज काफी सारा पानी बर्बाद होता है. हालांकि, रेलवे ने पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए ये फैसला किया है. पैसेंजर्स को ट्रेन के सफर में अब 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर (PDW) की बोतल दी जाएगी.