Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बहुत जल्द देश को एक साथ दो नई वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च करने वाले हैं. पीएम मोदी 10 फरवरी को मुंबई में एक साथ 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखा सकते हैं. यह पहला मौका होगा जब एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किया जा सकता है. यह दोनों ट्रेनें भारतीय रेलवे (Indian Railways) मुंबई से शिरडी (Mumbai-Shirdi Vande Bharat Express Train) और मुंबई से सोलापुर (Mumbai-Solapur Vande Bharat Express) के बीच चल सकती हैं.

वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा को लेकर उठाए ये कदम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) और जानवरों के बीच होने वाली टक्कर के घटनाओं को रोकने के लिए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने रेलवे लाइन के दोनों तरफ फैंसिंग का काम शुरू कर दिया है. इसके पहले वंदे भारत ट्रेन के जानवरों से टकराने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

कितना आएगा खर्च 

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फैंसिंग का काम सबसे पहले मुंबई-अहमदाबाद रूट पर ही शुरू किया गया है. भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे ने पटरियों के दोनों तरफ कैटल बैरियर फैंसिंग का काम शुरू किया है. पश्चिम रेलवे ने बताया कि हादसों को रोकने के लिए 622 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद रूट पर ट्रैक के दोनों तरफ मेटल बीम से फैंसिंग का काम किया जाएगा. इस रूट पर फैंसिंग का काम पूरा करने के लिए करीब 245.26 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

400 से अधिक नई वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की है योजना

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की इस साल के अंत तक 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने और अगले तीन वर्षों में 400 ट्रेन चलाने की योजना है. वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को प्रमुख 'मेक-इन-इंडिया' (Make in India) पहल के तहत चेन्नई के पेरंबूर में इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है.

इन रूट्स पर चल रही है वंदे भारत ट्रेन

  • नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
  • दिल्ली-अब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें