Vande Bharat: ओडिशा को मिलने जा रही है दूसरी वंदे भारत ट्रेन, पुरी-राउरकेला के बीच ये होंगे स्टॉप, देखिए डीटेल्स
Vande Bharat Express Train: पीएम नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को ओडिशा की दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इस दिन वो कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च करेंगे.
Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 24 सितंबर को ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो पुरी-राउरकेला-पुरी मार्ग पर परिचालित होगी. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री देशभर में 9 अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे.
क्या होगा पूरा शेड्यूल
इस ट्रेन से पुरी से राउरकेला के बीच की दूरी साढ़े सात घंटे में तय होगी. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन पुरी से सुबह पांच बजे रवाना होगी और दोपहर पौने एक बजे राउरकेला पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन राउरकेला से दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और रात्रि नौ बजकर 40 मिनट पर पुरी पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सभी छह दिन परिचालित होगी.
इन स्टॉपेज पर रूकेगी ट्रेन
यह अपनी यात्रा में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर शहर और झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रुकेगी. प्रधानमंत्री ने ओडिशा में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को इस वर्ष मई में हरी झंडी दिखाई थी जो पुरी और हावड़ा के बीच शुरू हुई थी.
9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी (Narendra Modi) 24 सितंबर को एक साथ इन 9 Vande Bharat Express Trains को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
- जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- जयपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
- जयपुर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस
- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- चेन्नई-हैदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
- चेन्नई-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस
- पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें