Vande Bharat: मुंबई को मिलेगा एक साथ 2 नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा, क्या होगा रूट, यहां जानिए सबकुछ
Vande Bharat Express Train: मुंबई में बहुत जल्द 2 नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर (Mumbai-Solapur Vande Bharat Express) और मुंबई-शिरडी (Mumbai Shirdi Vande Bharat Express) मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं.
Vande Bharat Express Train: देश में बहुत जल्द दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (New Vande Bharat Expres Train) चलने वाली हैं. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई से जल्द ही 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) शुरू होने वाली है. इनमें से एक ट्रेन शुक्रवार को सुबह तक यहां पहुंच जाने की संभावना है. जबकि दूसरी ट्रेन 6 फरवरी तक मुंबई पहुंच सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर (Mumbai-Solapur Vande Bharat Express) और मुंबई-शिरडी (Mumbai Shirdi Vande Bharat Express) मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं. इन दोनों ट्रेन का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "एक वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) आज सुबह पुणे यार्ड पहुंच गई और इसके आज रात या कल सुबह तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. इसी तरह की दूसरी ट्रेन छह फरवरी को यहां लाए जाने की उम्मीद है."
किन रूट्स पर चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train route)
मुंबई और सोलापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (Mumbai-Solapur Vande Bharat Express) के भोर घाट (पुणे के रास्ते में कर्जत और खंडाला के बीच) के रास्ते चलने की संभावना है और यह ट्रेन दोनों स्थानों के बीच लगभग 455 किमी की दूरी 6.35 घंटे में तय करेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मुंबई-शिरडी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन (Mumbai Shirdi Vande Bharat Express) के थाल घाट (मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा में) के रास्ते चलने और लगभग 340 की दूरी 5.25 घंटे में तय करने की उम्मीद है.
किसे मिलेगा फायदा
भोर और थाल घाट सबसे कठिन रेलवे घाट खंड में से हैं. इसलिए, अभी इन घाटों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को मुंबई की ओर से अतिरिक्त लोकोमोटिव द्वारा खींचा जाता है. उच्च ढाल वाले क्षेत्रों में ट्रेनों को पीछे से धकेलने के लिए अतिरिक्त लोकोमोटिव का उपयोग किया जाता है. इस अतिरिक्त लोकोमोटिव को बैंकर भी कहा जाता है. एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में बैंकर को जोड़ने और अलग करने की प्रक्रिया में कुछ मिनट लग जाता है जिससे यात्रा का कुल समय बढ़ जाता है.
हालांकि, यात्रा के समय में कटौती के लिए, अधिकारियों ने इन सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को बिना बैंकर की मदद के चलाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि घाट खंड में बैंकर की कमी को दूर करने के लिए दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में "पार्किंग ब्रेक" लगाए जाएंगे. ऐसे ब्रेक से ढलान पर ट्रेन को आगे लुढ़कने से रोका जा सकता है.
इन रूट्स पर चल रही है वंदे भारत ट्रेन
- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
- गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
- दिल्ली-अब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
- नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
- विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:17 PM IST