Vande Bharat Express Train: वंदे भारत ट्रेन ने लोगों की ट्रेन यात्रा के अनुभव को बदल दिया है. ऐसे में अब देश के अलग-अलग हिस्सों से वंदे भारत ट्रेन की मांग हो रही है. फेस्टिव सीजन के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ ऐसे ही भीड़ जाती है, ऐसे में इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन का विस्तार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर से महाराष्ट्र के प्रमुख शहर नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी. आइए देखते हैं इस नई वंदे भारत ट्रेन का पूरा रूट, शेड्यूल और टाइम टेबल. 

नागपुर तक जाएगी वंदे भारत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली Vande Bharat Train को नागपुर तक बढ़ाया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इसे मंजूरी दी है. दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो दिन पहले इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर बाणगंगा की तरफ रेलवे स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी थी. इस दौरान इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने की मांग भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने की थी.

इंदौर-भोपाल Vande Bharat Train को लंबी दूरी तक चलाने की मांग काफी समय से की जा रही थी. इंदौर-भोपाल के बीच में पर्याप्त यात्री भी ट्रेन को नहीं मिल पा रहे थे. इसलिए ट्रेन को ग्वालियर, खजुराहो और नागपुर तक बढ़ाने की मांग हो रही थी. इसमें नागपुर की संभावना शुरुआत से ज्यादा थी. इंदौर से सुबह 6.30 बजे ट्रेन रवाना होकर उज्जैन स्टाफ देने के बाद सुबह 9 बजे भोपाल पहुंचती है.

इंदौर-नागपुर के बीच मिलेंगे पर्याप्त यात्री

रेलवे जानकारों का कहना है कि नागपुर से साउथ का सबसे ज्यादा कनेक्शन है. इंदौर-नागपुर के बीच ट्रैफिक भी खूब हैं. भोपाल से नागपुर के बीच भी ट्रैफिक है. वंदे भारत ट्रेन के नागपुर तक चलने से इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद और नागपुर के यात्रियों को फायदा होगा. वर्तमान में उपलब्ध ट्रेन में सीट नहीं मिल पाती थी. इस कारण यात्रियों को सड़क मार्ग से सफर करना पड़ता था.

महाकाल दर्शन करने वालों को भी सुविधा

वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने से इंदौर के अलावा भोपाल को भी फायदा होगा. भोपाल के सैकड़ों यात्री भी कम समय में नागपुर आना-जाना कर सकेंगे. नागपुर क्षेत्र से महाकाल लोक दर्शन करने वालों को भी आवागमन की आसान सुविधा मिलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें