देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18)  बुधवार को टुंडला के करीब पत्थरबाजी का शिकार हो गई. इस हादसे में गाड़ी का एक शीशा भी टूट गया. इस हादसे के बावजूद यह रेलगाड़ी मात्र 15 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंची. जबकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यह गाड़ी समय से सात मिनट पहले व इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 12 मिनट पहले पहुंची.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरी बार पथराव का शिकार हुई ट्रेन

उद्घाटन के बाद तीसरे दिन बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय सुबह 06 रवाना हुई. यह गाड़ी जब टुंडला के पास से गुजर रही थी तो यह गाड़ी एक बार फिर पथराव का शिकार हो गई. पत्थर लगने से इस गाड़ी का एक शीशा टूट गया. हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को किसी तरह की चोट आने की सूचना नहीं हैं. गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर ट्रायल से अब तक यह तीसरी बार है जब यह गाड़ी पथराव का शिकार हो गई है. सबसे पहले इस गाड़ी पर 20 दिसम्बर को पथराव किया गया था. इसके बाद 02 फरवरी को इस गाड़ी पर पथराव हुआ. वहीं 20 फरवरी को एक बार फिर यह गाड़ी पथराव का शिकार हो गई.

मंगलवार को 45 मिनट की देरी से पहुंची थी ट्रेन

 वंदे भारत एक्सप्रेस आम लोगों के लिए शुरू किए जाने के बाद दूसरे दिन 19 फरवरी को लगभग 45 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंची थी. इस गाड़ी को दोपहर 02 बजे वाराणसी पहुंचना था जबकि यह गाड़ी 2.45 बजे वाराणसी पहुंच सकी. हालांकि अपने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन इस गाड़ी की यात्रा बेहतर रही. यह गाड़ी मंगवार को दिल्ली से समय पर चलने के बाद अपने पहले स्टॉपेज कानपुर पर अपने निर्धारित समय से 11 मिनट पहले पहुंच गई. वहीं अपने दूसरे स्टॉपेज पर भी अपने निर्धारित समय से लगभग 08 मिनट पहले पहुंच गई.

पहले सफर पर काफी लेट हुई थी ये रेलगाड़ी

अपने पहले सफर पर वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से जाते समय यह गाड़ी लगभग 1.25 घंटे की देरी से वाराण्सी पहुंची वहीं वापसी में यह गाड़ी लगभग 1.48 घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंच सकी.