वंदेभारत एक्सप्रेस के नीचे आया जानवर, टूंडला के पास हुआ ब्रेकडाउन
वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस (Train 18) के नीचे शनिवार सुबह जानवर आ जाने से ब्रेकडाउन हो गया. यह घटना टूंडला (यूपी) के पास हुई.
शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. (फोटो : जी बिजनेस)
शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. (फोटो : जी बिजनेस)
वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस (Train 18) के नीचे शनिवार सुबह जानवर आ जाने से ब्रेकडाउन हो गया. यह घटना टूंडला (यूपी) के पास हुई. इसके बाद आननफानन में ट्रेन की सवारियों को दूसरी ट्रेन में शिफ्ट किया गया. ट्रेन टूंडला के पास काफी देर रुकी. हालांकि बाद में जानवर को निकाल दिया गया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में कई खामियां हैं, जिन्हें आज दुरुस्त किया जाएगा.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार ट्रेन में सेफ्टी फीचर है कि एक्सीडेंट में ट्रेन की लाइट कट जाती है तो 4 डिब्बो की लाइट कट गई. हादसे के बाद ट्रेन 18 को 8:55 बजे फिट करार दिया गया. कुछ राजधानी ट्रेनों को निकालने के बाद इस ट्रेन को हाथरस से 10:21 बजे 100 किलो प्रतिघंटा की स्पीड से चलाया गया. हादसा सुबह 6 बजे बरहन रेलवे स्टेशन के पास हुुुआ था.
उधर, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे ने 30 और ट्रेन 18 का टेंडर कर दिया है. जल्दी ही 100 और ट्रेनों का ऑर्डर कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
देश की आधुनिकतम एवं विश्वस्तरीय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के लिये आरंभ होने जा रही है। देश में ही निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर के लिये यात्री 17 फरवरी एवं उसके बाद की टिकट https://t.co/GSouHvPBNw से बुक कर सकते हैं। pic.twitter.com/py5oxeBEeG
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 14, 2019
गोयल ने यह भी कहा कि अन्य देशों में भी इसे एक्सपोर्ट करेंगे. 180 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी निवेश हो रहा है.
11:26 AM IST