Vande Bharat Amritsar-Delhi: दिल्‍ली से अमृतसर जाने वालों के लिए एक खुशखबरी है. आज 6 जनवरी से अमृतसर से पुरानी दिल्ली के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस 22488 अपने समय मुताबिक, छह जनवरी सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पटरी पर दौड़ गई है. 457 किलोमीटर का सफर तय करते हुए ये ट्रेन यात्रियों को करीब 5:30 घंटे में पुरानी दिल्‍ली पहुंचाएगी. जबकि अमृतसर से दिल्‍ली तक पहुंचने के लिए शताब्‍दी 6 घंटे का समय लेती है और दूसरी ट्रेने 7 से 7:30 घंटे का समय लेती हैं. 8 कोच और 530 सीटों वाली ये सेमी हाईस्‍पीड वंदे भारत हफ्ते में छह दिन पटरी पर दौड़ेगी. ये ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलेगी.

क्‍या है ट्रेन की टाइमिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 30 दिसंबर को अमृतसर से दिल्ली के लिए ट्रायल बेस पर चलाया गया था. इस ट्रायल के सफल होने के बाद इसे 6 जनवरी से यात्रियों के लिए चलाने की घोषणा की गई थी.वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8.20 बजे अमृतसर से पुरानी दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसका 8.33/8.35 बजे ( 2 मिनट का) स्टॉपेज ब्यास, 9.12 से 9.14 बजे तक जालंधर कैंट, 9.24 से 9.26 बजे तक फगवाड़ा, 9.56 से 9.58 बजे लुधियाना, 11.14 से 11.16 बजे तक अंबाला कैंट जंक्शन पर ठहराव होगा. दोपहर डेढ़ बजे ट्रेन पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी की टाइमिंग

दिल्‍ली से अमृतसर आने के लिए यात्रियों को ये ट्रेन दोपहर बाद 3.15 बजे लेनी होगी. दिल्ली जंक्शन से दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान करने के बाद ये ट्रेन शाम 5.25 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी. 2 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी और शाम 6.36 बजे लुधियाना, 7.08 बजे फागवाड़ा, शाम 7.20 बजे जालंधर कैंट और रात 8.45 बजे वापस अमृतसर पहुंचाएगी.