Vande Bharat Express एक्सीडेंट का मामला सदन में गूंजा. रेलमंत्री  अश्विनी वैष्णव ने सदन में बताया कि 1 जून से अब तक बीते छह महीने में वंदे भारत एक्सप्रेस 68 बार जानवर से टकरा चुकी है. रेलमंत्री ने लोकसभा में यह जानकारी लिखित में दी. उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्मान स्टील से हुआ है. हालांकि, ट्रेन का अगला हिस्सा फाइबर से बना हुआ है जो टक्कर को बेहतर तरीके से झेलने के लिए  अनुकूल है.

स्लीपर कोच भी जोड़े जाएंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलमंत्री ने कहा कि  वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन में बैठने की सुविधा है. वर्तमान में यह अधिकतम 550 किलोमीटर की दूरी तय करती है. जब इस ट्रेन में स्लीपर क्लास को जोड़ा जाएगा तो इसका संचालन लंबी दूरी की यात्रा में भी किया जाएगा. रेलमंत्री वैष्णव ने बताया था कि वंदे भारत ट्रेनों में चेयर कार के साथ-साथ स्लीपर कोच भी लगाए जाने वाले हैं. इसमें करीब 13 महीने का समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में आधुनिक सुविधाओं से लैस 475 वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाई जाएंगी. इसके साथ ही देश के छोटे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. 

वंदे भारत के नेटवर्क का विस्तार 

भी जितनी भी वंदे भारत ट्रेन चलती हैं, वे सभी चेयर कार वाली ट्रेनें हैं, जो कि दिन में चलती है. स्लीपर कोच लग जाने के बाद इसे रात में भी आराम से चलाया जा सकेगा, जिसमें पैसेंजर्स सोकर आसानी से अपनी लंबी यात्रा कर सकेंगे. इससे वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का नेटवर्क और भी बड़ा हो जाएगा.

52 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार

Vande Bharat 2.0 को लेकर उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में कई एडवांस फीचर जोड़े गए हैं. मसलन, यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 52 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. वंदे भारत 2.0 का वजन 392 टन है, जबकि पुरानी ट्रेन का वजन 430 टन है. नए कोच में ऑन डिमांड वाई-फाई कंटेट सुविधा भी है.

एनवायरनमेंट फ्रेंडली AC कोच

अन्य फीचर्स की बात करें तो Vande Bharat 2.0 के सभी कोच में 32 स्क्रीन्स दिए गए हैं, जबकि Vande Bharat की पुरानी ट्रेनों में 24 स्क्रीन्स होते हैं. यहां यात्रियों को तमाम जानकारी मिलती है. वंदे भारत एक्सप्रेस की एयर कंडिशनिंग एनवायरमेंट फ्रेंडली है. यह 15 फीसदी कम उर्जा खपत करती है.

कई एडवांस फीचर शामिल किए गए हैं

एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री रोटेटिंग सीट्स दिए गए हैं. वंदे भारत 2.0 में कई एडवांस फीचर शामिल किए गए हैं, जिससे यात्रियों को हवाई जहाज की यात्रा का अनुभव मिलेगा. ट्रेन हादसों को रोकने के लिए स्वदेशी KAVACH सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.

Zee Business लाइव टीवी