Vande Bharat 14 Minutes Miracle Scheme: भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक अक्टूबर से ट्रेन की तेज गति से सफाई के लिए 'चमत्कारिक 14 मिनट' (14 Minutes Miracle Scheme) की अवधारणा अपना रहा है और इसकी शुरुआत 29 वंदे भारत ट्रेन से देशभर में स्थित उनसे संबंधित गंतव्य स्टेशनों से हुई है. इसकी औपचारिक शुरुआत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से किया. वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि समय पालन में सुधार की पहल के तहत वंदेभारत ट्रेन की सफाई 14 मिनट में की जाएगी. 

जापान के बुलेट ट्रेन में यूज होती है टेक्नोलॉजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने कहा कि यह अनोखी अवधारणा है और जिसे पहली बार भारतीय रेलवे (Indian Railways) में अपनाया गया है. यह पहल जापान के ओसाका, टोक्यो आदि जैसे विभिन्न स्टेशनों पर चमत्कारिक 7 मिनट की अवधारणा पर आधारित है, जहां सभी बुलेट ट्रेन को सात मिनट के भीतर साफ करके दूसरी यात्रा के लिए तैयार किया जाता है. 

 

मंत्री ने कहा कि इस गतिविधि में पहले से लगे अग्रिम पंक्ति के कार्यबल की संख्या में वृद्धि किए बिना सफाई कर्मियों की दक्षता, कौशल और कामकाजी रवैये को बढ़ाकर यह सेवा संभव बनाई गई है. दिल्ली कैंट के अलावा जिन अन्य रेलवे स्टेशन पर इसे शुरू किया जाएगा उनमें वाराणसी, गांधीनगर, मैसुरु और नागपुर शामिल हैं. 

सिर्फ 14 मिनट में साफ हो जाएगी पूरी ट्रेन

मंत्री ने कहा, "इस अवधारणा की शुरुआत करने से पहले रेलवे ने कुछ अभ्यास (ड्राई रन) किए जिसके तहत परिचारकों ने पहले ट्रेन को लगभग 28 मिनट में साफ किया और फिर सुधार करके इस समय को कम करके 18 मिनट किया. अब बिना किसी नई तकनीक को शामिल किए ट्रेन की सफाई में केवल 14 मिनट लगेंगे."

मंत्री ने कहा कि बाद में धीरे-धीरे इस अवधराणा को अन्य ट्रेन में भी शामिल किया जाएगा. भारतीय रेलवे ने सितंबर में एक पखवाड़े तक चलने वाला ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया है, जिसके तहत रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने नयी दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रेलवे अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें