Budget 2024, New Railway Corridor: वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण ने अपने अंतरिम बजट में मेट्रो और रेलवे के लिए बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा है कि तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे. इसके अलावा 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा. मेट्रो रेल का विस्तार बाकी शहरों में भी किया जाएगा. इस घोषणा के साथ  रेलवे स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. हालांकि, बजट भाषण खत्म होने के बाद रेलवे स्टॉक्स में गिरावट दर्ज हुई है. 

Budget 2024, New Railway Corridor: तीन नए आर्थिक रेलवे कॉरिडोर की घोषणा, वंदे भारत पर किया बड़ा ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, 'तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, ये हैं- 1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, 2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, 3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर. मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है. यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा.'

Budget 2024, New Railway Corridor: बाकी शहरों में किया जाएगा मेट्रो रेल का विस्तार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मेट्रो रेल का विस्तार बाकी शहरों में भी किया जाएगा.' वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद रेलवे स्टॉक्स में तेजी दर्ज की गई है. IRFC का शेयर 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 175.65 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. Rail Vikas Nigam 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 304.80 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. RITES का शेयर कारोबार के दौरान 766 रुपए के न्यू हाई तक पहुंचा था. हालांकि, बजट भाषण के बाद स्टॉक्स में 2.9- फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. खबर लिखे जाने तक ये स्टॉक 721.70 रुपए में कारोबार कर रहा है.