Udaipur-Agra Cantt Vande Bharat Express Train: उदयपुर से आगरा शहर के बीच ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इन शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ने आज अपनी पहली रफ्तार भरी है. ट्रेन  को उदयपुर से सांसद मन्नालाल रावत और विधायक उदयपुर फूल सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर उदयपुर से रवाना किया, जो कि करीब 9 घंटे में आगरा कैंट पहुंच जाएगी. यहां देखिए इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल, किराया सहित सभी जानकारी. 

इन स्टेशनों के बीच चलेगी वंदे भारत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 20981 (उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस) हफ्ते में 3 दिन (सोमवार, गुरुवार और शनिवार) को चलेगी. 610 किमी का ये सफर पूरा करने में ट्रेन को करीब 8.45 घंटे लगने वाले हैं. उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के बीच ये वंदे भारत ट्रेन राणाप्रतापनदर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, बुंदी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन और गंगापुर सिटी में रूकने वाली है. 

 

क्या है ट्रेन का शेड्यूल

ये ट्रेन सुबह 5.45 बजे उदयपुर सिटी से निकलकर दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. 

वहीं, वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 20982 (आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस) दोपहर 3 बजे आगरा कैंट से निकलकर रात में करीब 11.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. ये ट्रेन हफ्ते में 3 दिन (सोमवार, गुरुवार और शनिवार) को चलेगी. 610 किमी का ये सफर पूरा करने में ट्रेन को करीब 8.45 घंटे लगने वाले हैं. 

कितना होगा किराया

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, उदयपुर से आगरा कैंट के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चेयर कार का किराया 1615 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2945 रुपये है. वहीं, आगरा कैंट से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया 1560 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2895 रुपये है.