गुजरात के सूरत के पास बृहस्पतिवार को सुबह अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिमी रेलवे (WR) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह घटना सुबह करीब 8.50 बजे हुई जब ट्रेन (संख्या 12932) सायन और सूरत रेलवे स्टेशन के बीच गोथंगम यार्ड में पहुंची. हालांकि, इसमें कोई भी हाताहात नहीं हुआ है. 

हादसे के बाद शुरू हो गया था मरम्मत का काम, नहीं होई कोई ट्रेन प्रभावित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे की प्रेस रिलीज में कहा गया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और अलग हुए डिब्बों को बाद में ट्रेन से जोड़ दिया गया. पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर कहा कि घटना के तुरंत बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया और अप ट्रेनों को लूप लाइन के माध्यम से चलाया गया. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा कि मार्ग पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई. 

11.22 बजे उप मुख्य लाइन पर यातायात हुआ बहाल

पश्चिम रेलवे के पीआरओ विनीत अभिषेक ने कहा कि बाद में पश्चिम रेलवे ने घोषणा की कि मरम्मत का काम पूरा हो गया है और पूर्वाह्न 11.22 बजे उप मुख्य लाइन पर यातायात बहाल हो गया है. गौरतलब है कि 14 अगस्त को मध्यप्रदेश में कटनी- बीना खंड पर असलाना रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम कोयला ले जाने वाली एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया.  

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह दुर्घटना कटनी-बीना खंड पर शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. उन्होंने बताया कि आने-जाने वाली दोनों लाइनों पर यातायात बाधित हो गया और गोंडवाना एक्सप्रेस (जबलपुर-एच निजामुद्दीन), संपर्क क्रांति (जबलपुर-नयी दिल्ली) और दयोदय एक्सप्रेस (जबलपुर-अजमेर) सहित कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये. उन्होंने बताया कि रेल पटरियों की मरम्मत का काम जारी है.