बिना टिकट वाले पैसेंजर्स को लेकर एक्शन में रेलवे, एक दिन में 3092 लोगों पर लगाया जुर्माना, खजाने में आए इतने रुपये
Travel Without Ticket: सेंट्रल रेलवे ने एक दिन में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर एक दिन में 8.66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
Travel Without Ticket: ट्रेन के सफर में रेलवे अपने पैसेंजर्स के लिए हर मुमकिन सुविधाओं का इंतजाम करती है. फेस्टिवल के दौरान तो ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या और भी बढ़ जाती है. ऐसे में प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के अंदर बिना टिकट वाले पैसेंजर्स को रोकने के लिए रेलवे पूरी तरह से एक्शन में हैं. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि 9 अक्टूबर को रेलवे ने एक दिन में 8.66 लाख रुपये का जुर्माना काटा. इसके लिए सेंट्रल रेलवे ने 120 TTE को ड्यूटी पर लगाया है, जिन्होंने 3,092 से अधिक लोगों का जुर्माना काटा है.
सेंट्रल रेलवे ने एक दिन में वसूला ₹8.66 लाख का जुर्माना
मुंबई मंडल के सेंट्रल रेलवे द्वारा दिनांक 09.10.2023 को 120 टिकट चेकिंग स्टाफ और तीन अधिकारियों अरुण कुमार वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, दीपक शर्मा मण्डल वाणिज्य प्रबंधक और डगलस मेनेज़ेस सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं 30 आरपीएफ की टीम के साथ ठाणे रेलवे स्टेशन पर गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट/अनधिकृत यात्रा के 3092 मामलों पर जुर्माना लगाया गया और एक ही दिन में 8,66,405 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.
सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए, मुंबई मंडल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए उपनगरीय, मेल एक्सप्रेस, यात्री सेवाओं, विशेष ट्रेनों में गहन टिकट जांच करता है. यह हमारे टिकट चेकिंग कर्मचारियों के समर्थन, ईमानदारी, और प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्यपरायणता के कारण बच्चों/नाबालिगों के बचाव और जीवन रक्षक कार्यों के कई मामलों द्वारा संभव हो सका जिससे रेलवे की एक बहुत ही सकारात्मक छवि सामने बनने में मदद मिली है.
जुर्माने से वसूले 81 करोड़ रुपये
वेस्टर्न रेलवे ने भी अप्रैल-सितंबर के दौरान रेलवे को टिकट चेकिंग के दौरान 81.18 करोड़ रुपये से अधिका रेवेन्यू मिला है. पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारियों के पर्यवेक्षण में अत्यधिक अनुभवी टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से सितंबर, 2023 तक कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिससे 81.18 करोड़ रुपये की प्राप्ति की गई, जिसमें मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्त 20.74 करोड़ रुपये भी शामिल है.
कहां से वसूला कितना जुर्माना
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार सितंबर, 2023 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 1.64 लाख बिना टिकट/अनियमित यात्रियों का पता लगाकर 9.50 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई. इसके अलावा, सितंबर के महीने मेंभी पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 53,000 से अधिक मामलों का पता लगाकर 2.34 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्त किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें