इस खास ट्रेन से करें गौतम बुद्ध से जुड़े आठ शहरों की यात्रा, भारतीयों के लिए स्पेशल डिस्काउंट
INDIAN RAILWAYS: सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इसके अलावा मेडिकल की विशेष टीम सेवा में होगी. ट्रेन में कई भाषाओं के टूर गाइड होंगे. इसमें चाइनीज और थाई भाषा के भी गाइड होंगे.
अगर आप देश के एक बेहद खास बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन से घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो अगले माह से आईआरसीटी आपके लिए बेहद खास तैयारी के साथ आपको घूमाने के लिए तैयार है. इस सफर में आप देश के आठ प्रमुख शहरों- दिल्ली, बोधगया, नालंदा/राजगीर, वाराणसी/सारनाथ, लुम्बिनी, कुशीनगर, श्रावस्ती और आगरा घूमने का आनंद ले सकते हैं. सभी यात्रियों के लिए इस ट्रेन में सफर के दौरान शानदार सुविधाएं और सेवाओं का प्रबंध किया गया है. ये आठ शहर गौतम बुद्ध की जिंदगी से जुड़े हैं.
इन कोच के चुनाव का है विकल्प
अगर आप इस ट्रेन से घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने बजट के मुताबिक कोच का चुनाव कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की तरफ से आप इसमें फर्स्ट क्लास एसी, एसी 2 टियर स्लीपर और 1एसी कूप का चुनाव कर सकते हैं. इस सफर की बुकिंग में ट्रेन यात्रा, चुनिंदा शहरों में होटल सुविधा, घूमने के लिए टू बाई टू एसी बस, टूर गाइड, खाना और स्मारक घूमने के लिए लगने वाले टिकट शामिल होंगे.
इतना होगा किराया
बुद्धा एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास कोच के लिए एक रात के लिए प्रति यात्री 10980 रुपये देने होंगे. अगर आप आठ शहर घूमते हैं तो इस हिसाब से कुल सात रात के लिए आपको 76800 रुपये देने होंगे. इसी तरह एसी 2 टियर कोच में बुकिंग के लिए एक रात के लिए प्रति व्यक्ति 8980 रुपये देने होंगे यानी सात रात के लिए आपको 62850 रुपये चुकाने होंगे. यदि आप 1एसी कूपे की बुकिंग कराते हैं तो सात रात के लिए 84560 रुपये + 10990 रुपये चुकाने होंगे. यहां इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको किसी भी कोच में कम से कम तीन रातों के बुकिंग करानी होगी.
मिलेंगी ये खास सुविधाएं
ट्रेन में खाने-पीने की पूरी आजादी होगी. आप अपने पसंद के व्यंजन या खाने का चुनाव कर सकते हैं. बोतल बंद पानी, चाय, कॉफी भी उपलब्ध होंगे. ट्रेन में साफ टॉयलेट और बाथरूम की सुविधा मिलेगी, जिसमें आप नहाने के लिए ठंडा और गर्म पानी उपलब्ध होगा. सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इसके अलावा मेडिकल की विशेष टीम सेवा में होगी. ट्रेन में कई भाषाओं के टूर गाइड होंगे. इसमें चाइनीज और थाई भाषा के भी गाइड होंगे. सफर के दौरान आईआरसीटीसी के अधिकारी हमेशा साथ होते हैं.
फोटो साभार - आईआरसीटीसी
भारतीयों के लिए खास ऑफर
इस सफर के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग करनी होगी. बुकिंग इस साल 16 फरवरी, 2 मार्च, 23 मार्च, 21 सितंबर, 5 अक्टूबर, 19 अक्टूबर 2 नवंबर, 16 नवंबर, 30 नवंबर, 14 दिसंबर और 28 दिसंबर के लिए कराई जा सकती है. साथ ही आईआरसीटी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में भारतीयों के लिए 23 मार्च 2019 तक खास ऑफर है. इसमें अगर दो लोग टिकट बुक कराते हैं तो दूसरे टिकट पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. बुकिंग www.irctcbuddhisttrain.com पर की जा सकती है.
जी बिज़नेस की वीडियो यहां देखें