उत्‍तर भारत में कड़ाके की ठंड है. फॉग के कारण ट्रेनें कई-कई घंटे तक देरी से चल रही हैं. ठंड और शीतलहर के चलते दिल्ली में लगातार ट्रेनें लेट चल रही है. आज 27 जनवरी को दिल्ली के नई दिल्ली स्टेशन पर आने-जाने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो घर के निकलने से पहले लेट से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.  

 

कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे, लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है.

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 27 जनवरी को कोहरा कुछ कम रहेगा. हालांकि सुबह के वक्त हल्का कोहरा महसूस होगा. आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रह सकता है. हालांकि, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी हुई है. वहीं दिल्ली के पॉल्यूशन लेवल की बात करें तो दिल्ली का औसत एक्यूआई 408 है, प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है. लेकिन अब तक सिर्फ ग्रैप 1 और 2 के तहत प्रतिबंध लागू है.