दिल्ली में ठंड और कोहरे की मार, नहीं सुधर रही ट्रेन की रफ्तार...आज भी कई ट्रेन लेट
Delhi Train Late: कोहरे की वजह से पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रेनों का दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर लेट से आने का सिलसिला जारी है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है. फॉग के कारण ट्रेनें कई-कई घंटे तक देरी से चल रही हैं. ठंड और शीतलहर के चलते दिल्ली में लगातार ट्रेनें लेट चल रही है. आज 27 जनवरी को दिल्ली के नई दिल्ली स्टेशन पर आने-जाने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही है.
इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो घर के निकलने से पहले लेट से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.
चेक करें लिस्ट
नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली क्षेत्र में 33 ट्रेन देरी से आ रही हैं. मिली लिस्ट के मुताबिक 1- 22435 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस - 06.30, 2 - 22425 अयाध्या कैंट-आनंदविहार वंदे भारत - 06.30, 3 - 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी - 07.00, 4 - 12001 रानीकमलापति-नई दिल्ली शताब्दी - 03.30, 5 - 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस - 6 घंटे की देरी से चल रही हैं. ये वो प्रमुख ट्रेन है की काफी लेट चल रही हैं.
लोगों को हो रही काफी परेशानी
कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे, लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है.
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 27 जनवरी को कोहरा कुछ कम रहेगा. हालांकि सुबह के वक्त हल्का कोहरा महसूस होगा. आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रह सकता है. हालांकि, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी हुई है. वहीं दिल्ली के पॉल्यूशन लेवल की बात करें तो दिल्ली का औसत एक्यूआई 408 है, प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है. लेकिन अब तक सिर्फ ग्रैप 1 और 2 के तहत प्रतिबंध लागू है.