Train Viral Video: रेलवे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफाई कर्मी ट्रेन में इकट्ठा हुआ कचरा ट्रैक पर फेंक रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे हरकत में आ गई है. रेलवे ने ट्वीट कर जवाब दिया है कि सफाई कर्मी पर सख्त एक्शन लिया गया है. रेलवे के मुताबिक सफाई कर्मी पर न सिर्फ 15 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है बल्कि अरेस्ट भी कर लिया है.    

Train Viral Video: अवध-असम एक्सप्रेस का वीडियो, कचरे से भरा डस्टबिन चलते ट्रेन से फेंका जा रहा है कचरा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @trainwalebhaiya हैंडल ने वीडियो शेयर कर लिया, 'स्वच्छ भारत अभियान, भारतीय रेल की घटना. हमारे देश को साफ बनाने में रेलवे का योगदान है, ऐसे ही रोजाना एक हजार टन कचरा पटरियों पर फेंका जाता है. हालांकि, बाबुओं को कोई परवाह नहीं है. 14 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है एक सफाई कर्मी कचरे से भरा डस्टबिन चलती ट्रेन से ट्रैक पर फेंक रहा है. ये वीडियो ट्रेन संख्या 15910 अवध-असम एक्सप्रेस की है. 

Train Viral Video: RPF ने 15 हजार रुपए का लगाया जुर्माना, सफाई कर्मी को किया गिरफ्तार 

 IRCTC ने इस वीडियो के जवाब में लिखा, 'इस मुद्दे को हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद.  संबंधित लाइसेंसधारी पर जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा, पैंट्री कार स्टाफ को इस संबंध में जागरूक किया गया है.' RPF पूर्व मध्य रेलवे ने वीडियो पर जवाब दिया,'हमने वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. ⁠हमने रनिंग ट्रेन-15910 एक्सप्रेस से बाहर कूड़ा फेंकने वाले पेंट्री कार स्टाफ की पहचान की। ⁠लाइसेंसधारक को चेतावनी दी गई है और 15,000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया है.' 

आरपीएफ के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि इस वीडियो को 1.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सफाई कर्मी को सपोर्ट भी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि गरीब व्यक्ति पर इतना बड़ा जुर्माना लगाना अच्छा नहीं है.