यात्रीगण ध्यान दें! इस साल नहीं बदलेगा ट्रेन का टाइम टेबल, जानिए कब से लागू होंगे नए नियम
Train Time Table Changed: रेलवे ने नया टाइम टेबल लागू करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया है. नया “ट्रेंस एट ए ग्लांस ” रेलवे समय सारणी 1 जनवरी-2025 से लागू होगी.
Train Time Table Change: एक जुलाई 2024 से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कई ट्रेनों का टाइम टेबल ट्रेन एट ए ग्लांस अक्टूबर के बजाए 1 जुलाई से लागू होगा. अब रेलवे ने नया टाइम टेबल लागू करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया है. नया “ट्रेंस एट ए ग्लांस ” रेलवे समय सारणी 1 जनवरी-2025 से लागू होगी. वहीं, वर्तमान " ट्रेंस एट ए ग्लांस ” की वैधता 31 दिसंबर 2024 तक रहेगी. ट्रेनें पुराने समय, नंबर, मार्ग और ठहराव पर यथावत चलती रहेंगी.
Train Time Table Change: 1 जनवरी 2025 से लागू होगा 'ट्रेंस एट ए ग्लांस'
रेलवे ने 1 अक्टूबर 2024 के बजाय 1 जनवरी 2025 से नई समयसारणी ”ट्रेंस एट ए ग्लांस ” शुरू करने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. आपको बता दे कि एक जुलाई 2024 से रेलवे कोरोना काल में चल रही विशेष ट्रेनों का नंबर बदलकर उन्हें वापस से आम ट्रेनों की तरह ही चलाने वाली है. रेलवे के इस कदम से इन ट्रेनों के किराए में भी कमी आएगी. सीपीआरओ विकास कश्यप के मुताबिक नई समय सारणी लागू करने पर सूचित किया जाएगा.
आज से इन गाड़ियों के बदले नंबर
- फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15733/43
- बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का नंबर 15734/44
- लखनऊ-कानपुर मेमू 64203
- कानपुर-लखनऊ मेमू 64204
- लखनऊ-कानपुर मेमू 64211
- कानपुर-लखनऊ मेमू 64212
- कानपुर-लखनऊ मेमू 64214
- अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 64215
- लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 64216
- उतरेटिया-कानपुर मेमू 64255
- शिवपुर-उतरेटिया मेमू 64281
- उतरेटिया-शिवपुर मेमू 64282
- प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर 54253
- लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर 54254
- लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 54331
- बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 54332
- लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 54337
- शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर 54338
Train Time Table Change: इस कारण बदले गए गाड़ियों के नंबर, किराए में भी हुई कटौती
कोविड महामारी के बाद कई गाड़ियों का नंबर बदलकर उन्हें स्पेशल गाड़ियों जैसे चलाया जा रहा था. इन ट्रेनों के नंबर 0 से शुरू होते हैं. साथ ही इन ट्रेनों का किराया भी अन्य गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा होता है. हालांकि, अब इन ट्रेनों के नंबर को वापस से बदला जा रहा है. जिसके बाद ये ट्रेनें 1 जुलाई से पुराने नंबर के साथ ही चलेंगी और उनके किराए में भी कटौती की जाएगी. लखनऊ के साथ मुरादाबाद और अंबाला मंडल को भी शामिल कर लें, तो इसमें कुल 119 ट्रेनों के नंबर आज से बदल गए हैं.