Ticket Booking Rules: ट्रेन में बुकिंग के लिए हर किसी को आईआरसीटीसी आईडी की जरूरत होती है. कई बार आप अपनी आईडी से दोस्तों के लिए भी टिकट बुक करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है. आप अपनी आईडी से किन लोगों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं, इसे लेकर रेलवे में सख्त नियम है. इन नियमों को तोड़ने वालों को जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है. जानिए क्या कहते हैं रेलवे के नियम.

Ticket Booking Rules: केवल ऑफिशियल एजेंट कर सकते हैं थर्ड पार्टी टिकट बुकिंग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे एक्ट की धारा 143 के मुताबिक, केवल ऑफिशियल एजेंटों को थर्ड पार्टी के लिए बुकिंग करने का अधिकार है. नए नियम के मुताबिक, पर्सनल आईडी का इस्तेमाल करके केवल ब्लड रिलेशन्स जैसे माता, पिता, भाई-बहन या फिर एक जैसे सरनेम वाले व्यक्तियों के लिए ही टिकट बुक किए जा सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी आईडी से किसी अन्य का टिकट नहीं बुक कर सकते हैं. इस नियम को तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें तीन साल तक की जेल और 10,000 रुपये का जुर्माना शामिल है.

Ticket Booking Rules: IRCTC की वेबसाइट से ऐसे बुक करें टिकट 

  • आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले irctc.nic.in पर लॉग इन करें.
  • “Book Your Ticket” टिकट ऑप्शन पर आप क्लिक करें.
  • जिस स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है और जहां तक जाना है उसे दर्ज करें.
  • अपनी ट्रैवल की तारीख को सिलेक्ट करें .
  • आपके सामने उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी, इसमें अपनी ट्रेन सिलेक्ट करें.
  • “Book Now” ऑप्शन पर जाएं और पैसेंजर्स की डीटेल्स को भरें.
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरें.

आपको बता दें कि एसी कोच के लिए तत्काल टिकटों बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, जबकि गैर-एसी टिकटों के लिए यह सुबह 11 बजे शुरू होती है. आधार से लिंक किए गए आईआरसीटीसी आईडी वाले यूजर्स हर महीने 24 टिकट तक बुक कर सकते हैं, जबकि बिना आधार लिंक वाली आईडी के लिए ये सीमा 12 टिकट की होती है.