घाटी में भारी बर्फबारी के चलते फिरोजपुर डिवीजन के संगलदान-बारामूला रेल खंड पर ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुबह से ही बर्फ हटाने और रेल सेवाओं को बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक संगलदान और बनिहाल के बीच का रेल खंड बहाल कर दिया गया. इसके बाद, पहली ट्रेन 04667 संगलदान से बनिहाल के लिए दोपहर 2 बजकर 10 मिनट (1410 बजे) पर रवाना हुई.

दोपहर 2.30 बजे तक चालू कर दिया गया बडगाम-अनंतनाग रेल खंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बडगाम और अनंतनाग के बीच का रेल खंड भी दोपहर 2:30 बजे (14:30 बजे) तक चालू कर दिया गया. पहली ट्रेन बडगाम से अनंतनाग के लिए दोपहर 2 बजकर 45 मिनट (14:45 बजे) पर रवाना हुई. तेजी से काम करते हुए, रेलवे कर्मचारियों ने शाम 4 बजे (1600 बजे) तक बडगाम-बारामूला रेल खंड को भी बहाल कर दिया. इसके बाद पहली ट्रेन बडगाम से शाम 4 बजकर 30 मिनट (16:30 बजे) पर बारामूला के लिए रवाना हुई. 

अनंतनाग-बनिहाल रेल खंड से हटा दी गई बर्फ

देर शाम 6 बजे तक अनंतनाग-बनिहाल रेल खंड से भी बर्फ हटा दी गई. अधिकारियों ने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो इस खंड पर कल से ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी. कश्मीर घाटी के अधिकतर इलाकों में हिमपात के कारण शनिवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण विमान और रेल परिचालन बाधित हुआ तथा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद करना पड़ा. 

मैदानी इलाकों में हुई काफी ज्यादा बर्फबारी

दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में काफी ज्यादा हिमपात हुआ, जबकि मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी दर्ज की गयी. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में करीब आठ इंच हिमपात हुआ, जबकि पड़ोसी गांदरबल में करीब सात इंच बर्फ पड़ी। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में बर्फ की करीब आठ इंच मोटी चादर बिछी नजर आयी.