Train route divert and reschedule: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर मंडल में जीवधारा-पिपरा-चकिया खंडों पर दोहरीकरण काम के मद्देनजर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है. मुंबई के अलग-अलग स्टेशन से बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेन के रूट्स पर खास प्रभाव पड़ा है.  वहीं, कई ट्रेन के स्टेशन पर सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल का नंदुरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव अतिरिक्त की भी व्यवस्था की गई है. 

बांद्रा टर्मिनस- बरौनी अवध एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 मार्च और 27 मार्च 2023 को बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037) के रूट को डायवर्ट किया गया है. अब ये ट्रेन वाया सगौली जंक्शन-रक्सौल जंक्शन-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर जंक्शन के रास्ते चलेगी. 27, 28 और 29 मार्च 2023 को बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19038 ) को मुजफ्फरपुर जंक्शन-सीतामढ़ी-रक्सौल जंक्शन-सगौली जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा. 27 मार्च 2023 को भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (09452) को मुज्जफरपुर जंक्शन-सीतामढ़ी-रक्सौल जंक्शन- सगौली जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा.   

मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट

27 मार्च 2023 को मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस (19270) को मुजफ्फरपुर जंक्शन-सीतामढ़ी-रक्सौली जंक्शन- सगौली जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है. पश्चिम रेलवे द्वारा  सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या (09065/09066) के नंदुरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. ट्रेन संख्या 09065 नंदुरबार  स्टेशन पर 10.30 मिनट पर पहुंचेगी. ये दो मिनट तक रुकने के बाद 10.32 बजे प्रस्थान करेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वापसी में छपरा-सूरत क्लोन एक्सप्रेस (09066) नंदुरबार स्टेशन पर 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी . ये दो मिनट रुकने के बाद 11. बजकर 22 मिनट पर स्टेशन से रवाना होगी. इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस का गोलसपुर देवरी और डुंडी स्टेशनों पर प्रायोगिक आधार पर 7 अप्रैल, 2023 से तीन अक्टूबर 2023 तक अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की गई है.