Train Reschedule: तीन दिन तक इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट, एक से दो घंटे तक लेट चलेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
Train Reschedule and Route Divert: लाइन ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. वहीं, कई ट्रेन की टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है. जानिए क्या है ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.
Train Reschedule Route Divert List: पश्चिम रेलवे द्वारा SBC-JTJ सेक्शन में लाइन ब्लॉक और दूसरे इंजीनियरिंग काम के कारण कई ट्रेन के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. इसके अलावा कई ट्रेनें एक से दो घंटे देरी से भी चलेगी. KSR बेंगलुरु-कन्याकुमारी कन्याकुमारी एक्सप्रेस, चमराजनगर- तिरुपति एक्सप्रेस ट्रेन और साईनगर शिरडी- एमजीआर और चमराजनगर-तिरुपति एक्सप्रेस की रूट्स और टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है.
तीन दिन तक डाइवर्ट रहेंगे रूट्स
DRM बेंगलुरु के ट्वीट के मुताबिक बेंगलुरु से कन्याकुमारी जाने वाली KSR बेंगलुरु-कन्याकुमारी कन्याकुमारी एक्सप्रेस (16526) का रूट दो अप्रैल, तीन अप्रैल और सात अप्रैल को डायवर्ट होगा. ट्रेन बेंगलुरु कैंट, बैयापनहल्ली, होसुर, ओमालुर, सालेम रूट्स से चलेगी. इसके अलावा ये ट्रेन कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड मालूर, बंगारापेट, कुप्पम और तिरुपत्तुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी. इसके अलावा दो अप्रैल को चलने वाली चमाराजनगर- तिरुपति एक्सप्रेस (16219) की टाइमिंग्स में एक घंटे का बदलाव होगा.
इन ट्रेन्स की टाइमिंग्स में होगा बदलाव
दो अप्रैल 2023 को चलने वाली चमराजनगर- तिरुपति एक्सप्रेस ट्रेन (16219) की टाइम में परिवर्तन होगा. एक दिन तक ट्रेन की टाइमिंग्स एक घंटे रीशेड्यूल होगी. 31 मार्च 2023 को चलने वाली साईनगर शिरडी- एमजीआर (22602) की ट्रेन मुलानुर में एक घंटे तक रुकेगी. तीन अप्रैल और सात अप्रैल 2023 को चलने वाली चमराजनगर-तिरुपति एक्सप्रेस (16219) दो दिन तक 45 मिनट तक रास्ते में रेगुलेट होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यशवंतपुर- मेंगलुरु जंक्शन एक्सप्रेस भी दो घंटे देरी से चलेगी. ये ट्रेन पहले 26 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 55 मिनट पर चलने वाली थी. अब ये 27 मार्च 2023 को रात दो बजे से चलेगी.