Train Delay Latest Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. इसका असर ट्रेन सेवा पर हुआ है. करीब 24 से ज्यादा ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, इन्दौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, शकूरबस्ती, बल्लभगढ़ ईएमयू, चैन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

292 स्टेशनों पर है कोहरे का प्रभाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे ने बताया कि आज सुबह Northern Railway के सभी 5 डिवीजनों के 292 स्टेशनों पर घना कोहरा दर्ज किया गया है. दृश्यता 30 मीटर से 50 मीटर के बीच है. जिसके कारण सुबह रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 

 

कोहरे की वजह से लेट हुईं ट्रेनें

  • गोरखधाम एक्सप्रेस (12555)- 172 मिनट लेट
  • फरक्का एक्सप्रेस (15743)- 161 मिनट लेट
  • बिहार शरीफ क्रांति एक्सप्रेस (12565)- 198 मिनट लेट
  • महाबोधि एक्सप्रेस (12397)- 255 मिनट लेट
  • कालिंदी एक्सप्रेस (14117)- 181 मिनट लेट
  • ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस (15658)- 229 मिनट लेट
  • श्रमशक्ति एक्सप्रेस (12451)- 199 मिनट लेट
  • बाबा धाम एक्सप्रेस (22465)- 175 मिनट लेट
  • नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (12275)-  202 मिनट लेट
  • रीवा आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (12427)- 175 मिनट लेट
  • आरजेपीबी तेजस राज एक्सप्रेस (12309)- 134 मिनट लेट
  • अयोध्या एक्सप्रेस (14205)- 245 मिनट लेट
  • दौलाधर एक्सप्रेस (14036)- 104 मिनट लेट
  • मालवा एक्सप्रेस (12919)- 195 मिनट लेट
  • जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस (22181)- 169 मिनट लेट 
  • एबीकेपी एनजेडएम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22407)- 164 मिनट लेट
  • एपी एक्सप्रेस (20805)- 134 मिनट लेट
  • यूपी संपर्क क्रांति (12447)-  187 मिनट लेट
  • मेवाड़ एक्सप्रेस (12964)- 92 मिनट लेट
  • छत्तीसगढ़ सपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12823)- 90 मिनट लेट 
  • एलटीटी एचडब्ल्यू एस एक्सप्रेस (12171)- 167 मिनट लेट
  • आरएकएमपी एनजेडएम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12155)- 84 मिनट लेट
  • तेलंगाना एक्सप्रेस (12723)- 109 मिनट लेट
  • सपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12649)-  98 मिनट लेट