Train Cancelled Today List: अगर अगले एक हफ्ते में आप ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको काफी मुश्किल हो सकती है. जहां एक तरफ G20 समिट की तैयारियों को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 200 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, वहीं नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (North Eastern Railway) ने भी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली की तरफ जाने वाली 3 दर्जन ट्रेनों को 13 सितंबर तक कैंसिल कर दिया है. ऐसे में घर से निकलने के पहले आप यहां अपनी गाड़ी का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने एक रिलीज में बताया कि गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग को ले ब्लाक दिए जाने के कारण छपरा से होकर गुजरने वाली व छपरा से खुलने वाली कई प्रमुख गाड़ियों का 6 से 13 सितंबर के बीच कैंसिल किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • छपरा एवं मथुरा जंक्शन के बीच 06, 08 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस
  • छपरा एवं नौतनवा से 06 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15105 / 15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
  • गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 06 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • लखनऊ जंक्शन एवं पाटलिपुत्र से 06,08, 09 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र--लखनऊ एक्सप्रेस
  • गोरखपुर से 08, 10 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
  • कोलकाता से 09, 11 एवं 12 सितंबर तक चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • बरौनी से 06 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
  • लखनऊ जंक्शन से 06 से 12 सितंबर तक चलने वाली 15204 लखनऊ जंक्शन बरौनी एक्सप्रेस
  • दरभंगा से 06 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15211 दरभंगा- अमृतसर एक्सप्रेस
  • अमृतसर से 06 से 12 सितंबर तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
  • जम्मू तवी से 06 सितंबर को चलने वाली 15652 जम्मू तवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 06 सितंबर को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  • मुजफ्फरपुर से 08 सितंबर को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गुवाहाटी से 06 सितंबर को चलने वाली 15653 गुवाहाटी -जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • जम्मूतवी से 08 सितंबर को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • कटिहार से 07 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 15705 कटिहार- दिल्ली एक्सप्रेस
  • दिल्ली से 08 एवं 12 सितंबर को चलने वाली 15706 दिल्ली - कटिहार एक्सप्रेस
  • जयनगर से 06, 07, 09 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 14673 जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस
  • अमृतसर से 07, 08 एवं 10 सितंबर को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
  • जयनगर से 08, 10 एवं 12 सितंबर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
  • दरभंगा से 09 सितंबर को चलने वाली 22551 दरभंगा- जलन्धर सिटी एक्सप्रेस
  • जलन्धर सिटी से 10 सितंबर को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस
  • जम्मूतवी से 08 सितंबर को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस
  • बरौनी से 10 सितंबर को चलने वाली 12491 वरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • बरौनी से 09 से 11 सितंबर तक चलने वाली 02563 बरौनी- नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी
  • नई दिल्ली से 10 से 12 सितंबर तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन
  • दरभंगा से 09 से 11 सितंबर तक चलने वाली 02569 दरभंगा- नई दिल्ली क्लोन
  • कटिहार से 09 सितंबर को चलने वाली 05734 कटिहार- अमृतसर विशेष गाड़ी
  • अजमेर से 07 सितंबर को चलने वाली 05538 अजमेर दरभंगा विशेष गाड़ी
  • दरभंगा से 06 सितंबर को चलने वाली 05537 दरभंगा- अजमेर विशेष गाड़ी
  • गोरखपुर एवं छपरा से 06 से 11 सितंबर तक चलने वाली 05156 / 05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें