ट्रेन से सफर करने वालों सावधान! इस रूट पर कैंसिल हैं कई गाड़ियां, घर से निकलने के पहले चेक कर लें लिस्ट
Train Cancelled List: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि आज 7 अप्रैल को मुंबई से लेकर गुजरात तक कई सारी ट्रेनें कैंसिल हैं. आइए देखते हैं इनकी पूरी लिस्ट.
Train Cancelled List: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. देश में ट्रांसपोर्टेशन के सबसे बड़े साधनों में से एक रेलवे ही है, ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात लोगों के लिए जरूरी होती है. अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो ध्यान दें. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि 7 अप्रैल को कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कई सारी गाड़ियों का रूट भी बदला गया है. दरअसल, सूरत स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) काम के कारण 05 अप्रैल, 2024 से 07 अप्रैल, 2024 तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
ये ट्रेनें हुईं कैंसिल
- 07 अप्रैल, 2024 की ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा-दहानू रोड एक्सप्रेस
- 07 अप्रैल, 2024 की ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस
- 07 अप्रैल, 2024 की ट्रेन संख्या 09158 भरूच-सूरत मेमू स्पेशल
- 07 अप्रैल, 2024 की ट्रेन संख्या 09180 सूरत-विरार मेमू स्पेशल
- 07 अप्रैल, 2024 की ट्रेन संख्या 09082 भरूच-सूरत मेमू
- 07 अप्रैल, 2024 की ट्रेन संख्या 20956 महुवा-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 07 अप्रैल, 2024 की ट्रेन संख्या 22929 दहानू रोड-वडोदरा एक्सप्रेस
- 07 अप्रैल, 2024 की ट्रेन संख्या 09171 सूरत-भरूच मेमू स्पेशल
- 07 अप्रैल, 2024 की ट्रेन संख्या 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस
आंशिक रूप से निरस्त/शॉर्ट ओरिजिनेट/शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19007 सूरत-भुसावल पैसेंजर, उधना से प्रस्थान करेगी और सूरत एवं उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेसमरोली से प्रस्थान करेगी और सूरत एवं मरोली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी जाएगी.
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12922 सूरत-मुंबई सेंट्रल फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस नवसारी से प्रस्थान करेगी और सूरत एवं नवसारी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12936 सूरत - बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी एक्सप्रेस नवसारी से प्रस्थान करेगीऔर सूरत एवं नवसारी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19102 सूरत- विरार एक्सप्रेस मरोली से प्रस्थान करेगी और सूरत एवं मरोली के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली, ट्रेन संख्या 09095 सूरत– नंदुरबार मेमू स्पेशलउधना से प्रस्थान करेगी और सूरत एवं उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, जो उधना से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और सूरत एवं उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वालीट्रेन संख्या 20925 सूरत- अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेसउधना से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और सूरत एवं उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 06 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09096 नंदुरबार- सूरत मेमू स्पेशलचलथान में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और चलथान एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा 07 अप्रैल, 2024 को यह ट्रेन उधना में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
- 07 अप्रैल,2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09087 संजान- सूरत मेमू स्पेशलभेस्तान में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और भेस्तान एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस- सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेसनवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नवसारी एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- 07 अप्रैल, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वालीट्रेन संख्या 20907 दादर- भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस वडोदरा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और दादर एवं वडोदरा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
ये ट्रेनें होंगी रीशेड्यूल
- ट्रेन संख्या 09162 वडोदरा- वलसाड पैसेंजर 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट होगी.
- ट्रेन संख्या 12930 वडोदरा- वलसाड इंटरसिटी 1 घंटा रेगुलेट होगी.
- ट्रेन संख्या 12432 हज़रत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट होगी.
- ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल 45 मिनट रेगुलेट होगी.
- ट्रेन संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस 1 घंटा रेगुलेट होगी.
- ट्रेन संख्या 22663 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर एक्सप्रेस 1 घंटा रेगुलेट होगी.
- ट्रेन संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली तेजस राजधानीएक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट होगी.
- ट्रेन संख्या 22137 नागपुर- अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट होगी.
- ट्रेन संख्या 12995 बांद्रा टर्मिनस- अजमेर एक्सप्रेस 1 घंटा रेगुलेट होगी.
- ट्रेन संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट होगी.