Train Cancelled List: पिछले कई दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते देश के कई हिस्सों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. दिल्ली के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, लोगों की सुरक्षा के लिए कैंप भी लगाए गए हैं. ऐसे में सड़कों के साथ-साथ रेल यातायात भी बाधित हुआ है. दिल्ली के आस-पास चलने वाली कई सारी ट्रेनों को आने वाले दिनों के लिए कैंसिल किया गया है. अगर आप भी इधर बीच ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं, तो यहां चेक कर लें अपनी गाड़ी का हाल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि उत्तर रेलवे के विभिन्न खण्डों में भारी वर्षा, जलजमाव एवं दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर बढ़े जलस्तर के कारण कई सारी ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं.

 

ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

  • काठगोदाम से 15 और 16 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • जैसलमेर से 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्स. कैंसिल रहेगी.
  • काठगोदाम से 16 और 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्स. कैंसिल रहेगी.
  • दिल्ली से 16 और 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्स. कैंसिल रहेगी.
  • रामनगर से 15 और 16 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्स. कैंसिल रहेगी.
  • मुरादाबाद से 16 और 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25035 MB-रामनगर एक्स. कैंसिल रहेगी.
  • रामनगर से 16 और 17 जुलाई,2023 को प्रस्थान करने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्स. कैंसिल रहेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें