Train Cancel List: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे से जुड़े छोटे बड़े अपडेट्स भी आपके बहुत काम आ सकती है. अगर अगले कुछ दिनों में आप यूपी या बिहार ट्रैवल करने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इन रूट्स पर चलने वाली कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. कुछ के रूट्स बदले गए हैं और कई गाड़ियों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railways) ने बताया कि समस्तीपुर मंडल के भैरोगंज और खरपोखरा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जिसके चलते कई सारी ट्रेनों को कैंसिल और आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा कई गाड़ियों के मार्ग को भी बदला गया है. ऐसे में घर से निकलने के पहले आप यहां अपनी गाड़ी का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 12537 - मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 29 मई, 2023 को कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12538 - प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29 मई, 2023 को कैंसिल रहेगी.

इन गाड़ियों को किया आंशिक कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 05040 - गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल - 27 मई से 30 मई, 2023 तक बगहा में आंशिक कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 05096 - गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल - 24 मई से 31 मई, 2023 तक बगहा में आंशिक कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 05450 - नकहा-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल - 27 मई से 30 मई तक बगहा में आंशिक कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 05498 - गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल - 27 मई से 30 मई, 2023 तक बगहा में आंशिक कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 14010 - आणंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस बगहा में आंशिक कैंसिल.
  • गाड़ी संख्या 05039 - नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल - 27 मई से 30 मई, 2023 तक नरकटियागंज के बदले बगहा से गोरखपुर जाएगी. 
  • गाड़ी संख्या 05095 - नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल - 24 मई से 31 मई, 2023 तक नरकटियागंज के बदले बगहा से गोरखपुर जाएगी. 
  • गाड़ी संख्या 05449 - नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल - 27 मई से 30 मई, 2023 तक नरकटियागंज के बदले बगहा से गोरखपुर जाएगी. 
  • गाड़ी संख्या 05497 - नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल - 27 मई से 30 मई, 2023 तक नरकटियागंज के बदले बगहा से गोरखपुर जाएगी. 
  • गाड़ी संख्या 14009 - बापूधाम मोतिहारी - आनंद विहार टर्मिनस चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस- मोतिहारी के बदले बगहा से आनंद विहार टर्मिनस जाएगी.

इन गाड़ियों का बदला मार्ग

  • गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 26 मई को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 12556 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस 28 से 30 मई को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 29 मई को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. 
  • गाड़ी 12558 आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस 28 से 30 मई को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 29 मई को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 मई को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 28 से 30 मई को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 27 से 29 मई को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 29 मई को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें